11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों काे खराब खाना दिया तो सभी पर होगी कार्रवाई

सख्ती. रिम्स में भोजन के लिए हर स्तर पर जिम्मेवारी तय रिम्स में भरती मरीजों को अगर खराब खाना या सड़ा हुआ फल बांटा गया तो सप्लायर और क्लर्क से लेकर खाना बांटनेवाले तक पर अब कार्रवाई होगी. प्रबंधन सभी पर वैधानिक कार्रवाई करेगा. रिम्स प्रबंधन ने इस संबंध में नयी गाइड लाइन जारी की […]

सख्ती. रिम्स में भोजन के लिए हर स्तर पर जिम्मेवारी तय

रिम्स में भरती मरीजों को अगर खराब खाना या सड़ा हुआ फल बांटा गया तो सप्लायर और क्लर्क से लेकर खाना बांटनेवाले तक पर अब कार्रवाई होगी. प्रबंधन सभी पर वैधानिक कार्रवाई करेगा. रिम्स प्रबंधन ने इस संबंध में नयी गाइड लाइन जारी की है.
रांची : रिम्स प्रबंधन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार खराब डाइट के लिए इससे जुड़े सभी लोग जिम्मेवार होंगे. इसमें खाद्य सामग्री की आपूर्ति करनेवाला सप्लायर, अस्पताल का क्लर्क और खाना बांटनेवाले तक शामिल हैं. सप्लायर अगर बार-बार खराब फल या खाद्य सामग्री की अापूर्ति करता है, तो उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा.
सामान खराब हुआ तो तुरंत लौटाने का निर्देश : नयी गाइड लाइन में यह स्पष्ट किया गया है कि सप्लायर से फल व सामान लेते समय क्लर्क इसकी पुष्टि करें कि खाने-पीने का सामान या फल खराब न हो. अगर सामान खराब है, तो उसे तत्काल वहीं से वापस कर दिया जाये. अच्छा सामान होने पर ही किचन के स्टाेर में इसे रखवाया जाये. अगर खराब फल व सामान स्टोर में पाया गया तो स्टोर क्लर्क पर कार्रवाई होगी.
मरीजों को खराब फल बंटा, तो बांटने वाले होंगे जिम्मेवार : नयी गाइड लाइन में फल व खाना बांटने वाले कर्मचारी स्टोर व किचन से फल लेते समय यह सुनिश्चित कर ले कि फल खराब तो नहीं है. अगर खाना व फल खराब है तो वह लेने से मना कर सकते हैं.
डायटिशियन करें औचक निरीक्षण : नयी गाइड लाइन के हिसाब से डायटिशिनय को औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देेनी होगी. वह किचन में फल सप्लाई करने के समय निरीक्षण कर यह देखेंगे कि किचन में खराब फल तो नहीं दिया जा रहा है.
सप्लायर, क्लर्क और बांटनेवाले भी आयेंगे दायरे में
डायटिशियन को शो कॉज
मरीजों के बीच सड़े हुए फल के वितरण में डायटिशियन को रिम्स प्रबंधन ने शो कॉज जारी किया है. डायटिशियन से यह जानकारी मांगी गयी है कि उनके रहते कैसे मरीजों को सड़ा हुआ वितरित हो गया? प्रबंधन ने 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है.
कार्डियेक सर्जन डॉ मनोज रिम्स में देंगे योगदान
जीबी पंत अस्पताल, दिल्ली के कार्डियेक सर्जन डॉ मनोज कुमार शीघ्र रिम्स में योगदान देंगे. रिम्स प्रबंधन ने इस संबंध में डॉ मनोज से बातचीत की है. इसके बाद उन्होंने रिम्स में सीटीवीएस विभाग में आवेदन भी किया है. जानकारी के अनुसार डाॅ मनोज की नियुक्ति से संबंधित फाइल स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पास भेजी जायेगी. वहां से अनुमित मिलते ही वह रिम्स के सीटीवीएस में योगदान दे देंगे.
किचन में लगातार शिकायत मिल रही थी, इसलिए सख्त निर्णय लिया गया है. आदेश दिया है कि नयी गाइड लाइन तैयार कर सबकी जिम्मेदारी तय किया जायेगा. इससे गड़बड़ी कम होगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
सौर ऊर्जा से बिजली शीघ्र
रिम्स में साैर ऊर्जा से बिजली मिलेगी. इसके लिए पैनल लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिससे बिजली को जोड़ा जा रहा है. उम्मीद है कि अगेल माह के मध्य तक रिम्स को सौर ऊर्जा से बिजली मिलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें