रांची: रांची एवं जमशेदपुर में बिजली वितरण फ्रेंचाइजी के खिलाफ विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ भी हड़ताल पर जायेगा. संघ की शनिवार को हुई बैठक में कहा गया कि सीएजी से ऑडिट कराये बिना यदि फ्रेंचाइजी दी जाती है, तो संघ हड़ताल पर चला जायेगा.
संघ के महामंत्री पीके जायसवाल ने बताया कि बिजली बोर्ड के बंटवारे में भी कुछ गलत प्रावधान किये गये हैं, जिसका संघ विरोध करता है. 27 जनवरी को ऊर्जा मंत्री के साथ होनेवाली बैठक में विरोध किया जायेगा. दो फरवरी को संघ की बैठक कोकर में होगी.
हड़ताल की तिथि तय करने के लिए पांच फरवरी से नौ फरवरी तक राज्यव्यापी दौरा किया जायेगा. कहा गया कि 23 फरवरी को संघ का वार्षिक अधिवेशन होगा. बैठक में अजय कुमार, सीताराम, लालजी महतो, सुदामा राय, उदय शंकर केसरी, नमित कुमार, मनोज कुमार निराला, एचपी शर्मा, एके सिंह, डीएन राय, अनूप कुमार महतो, अवधेश कुमार, रोहित तिवारी व अन्य लोग शामिल थे.