इसके बाद फजीहत न हो इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने आनन-फानन में आम की जगह मौसमी व नासपाती का वितरण कराया. स्त्री विभाग के वार्ड में नासपाती एवं अन्य वार्ड में मौसमी का वितरण किया गया. इस मामले में रिम्स के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि मरीजों को सड़ा आम दिये जाने की शिकायत हमारे पास भी पहुंची है. उपाधीक्षक को फल सप्लाई करने वाले को आम का पैसा नहीं देने का निर्देश दिया गया है. अगली बार ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. यह प्रयास किया जा रहा है कि कर्मचारियों को वहां से बदला जाये.
जिसे गाय-भैंस भी न खाये वैसा आम मरीजों को दिया
रांची. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों के खाने (डायट) के साथ गड़बड़ी जारी है. मरीजों काे पतली दाल, मोटा चावल तो देना आम बात है, अब फल के साथ भी गड़बड़ी शुरू हो गयी है. मंगलवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जब मरीजों को वैसा आम परोसा गया, जिसे गाय-भैंस […]
रांची. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों के खाने (डायट) के साथ गड़बड़ी जारी है. मरीजों काे पतली दाल, मोटा चावल तो देना आम बात है, अब फल के साथ भी गड़बड़ी शुरू हो गयी है.
मंगलवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जब मरीजों को वैसा आम परोसा गया, जिसे गाय-भैंस भी नहीं खा सकते है. सड़ा फल देख कर मरीज भिनक गये. कई मरीजों ने फल को डस्टबिन में फेंक दिया, लेकिन कुछ मरीजों के परिजन आम को लेकर उपाधीक्षक कार्यालय पहुुंच आये और शिकायत की. जब वार्ड में जा कर जांच की गयी, तो मरीजों को सड़ा आम वितरित करने की पुष्टि हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement