परिवार में दो विकलांग लड़की, महिला और पुरुषों के साथ मारपीट की गयी थी, लेकिन पुलिस अजमत परवीन के परिवार के घायल लोगों को ही जेल भेज दिया़ अजमत परवीन का कहना है कि मामूली विवाद के कारण मारपीट हुई थी़. इस संबंध में अजमत परवीन ने डोरंडा थाना में मो मुख्तार, शमीम, अनवर व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना 20 जुलाई की है.
सब्जी काटने वाला हसुअा से हमला कर मेरे बहनोई का कान काट दिया़ अजमत परवीन का कहना है कि हमारे पक्ष से भी कई लोग घायल हुए, लेकिन पुलिस ने हमारे पक्ष के लोगों का इलाज नहीं कराया. दूसरी ओर के प्राथमिकी के आधार पर मेरे पिता मो कलीम खान सहित अन्य को जेल भेज दिया. इस संबंध में डीएसपी से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है़