डोमचांच (कोडरमा): डोमचांच थाना क्षेत्र की तेतरियाडीह पंचायत के बंगायकला स्थित प्रमुख सत्यनारायण यादव के आवास पर फिर टीपीसी के नाम से पोस्टर साटे गये. वहीं चहारदीवारी के अंदर परचा फेंका गया. इस बार प्रमुख की रिश्तेदार और तेतरियाडीह पंचायत की भूतपूर्व मुखिया अनिता देवी (पति धर्मेंद्र यादव) के घर पर भी टीपीसी के नाम से ही पोस्टर चिपकाया गया है. उनके घर के बाहर खड़ी कार में आग भी लगा दी.
पुलिस इसे असामाजिक तत्वों का हाथ मान रही है. परचे व पोस्टर में घर उड़ाने की धमकी दी गयी है. परचे में िलखा है िक हमारी मांग पूरी करने में कोताही बरते, तो परिणाम बुरा होगा. यह तो िसर्फ अभी नमूना है. घटनास्थल के पास से पुलिस को माचिस के डिब्बे और चप्पल के निशान मिले. एसपी जी क्रांति कुमार के निर्देश पर डाॅग स्क्वायड को बुलाया गया. स्क्वायड में शामिल कुत्ता वहां पड़े चप्पल को सूंघ कर प्रमुख के आवास के ईद-गिर्द ही घूमता रहा. खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है.
जांच की जा रही : एसपी
एसपी जी क्रांति कुमार ने बताया कि पहले भी प्रमुख के घर टीपीसी के नाम से परचा छोड़े जाने की बात सामने आयी थी. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आयेगी.