Advertisement
छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी युवक गिरफ्तार
रांची : एकतरफा प्यार में मारवाड़ी कॉलेज की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार जय सिंह को हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. वह मूल रूप से पलामू का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में रांची में रहता था. पुलिस के अनुसार युवक पूर्व में आर्म्स एक्ट के […]
रांची : एकतरफा प्यार में मारवाड़ी कॉलेज की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार जय सिंह को हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. वह मूल रूप से पलामू का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में रांची में रहता था. पुलिस के अनुसार युवक पूर्व में आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है
.
जानकारी के अनुसार जय सिंह पहले से युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह युवती से रास्ते में भी अपने प्यार का इजहार कर चुका है, लेकिन युवती जय सिंह काे पसंद नहीं करती थी. वह जय सिंह के प्यार को ठुकरा चुकी थी. इसके बावजूद युवक ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम युवती कॉलेज से निकल रही थी, उसी दौरान जय सिंह वहां पहुंच गया और उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. युवती ने घटना का विरोध भी किया.
वह चिल्लाने लगी. युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. सूचना मिलने पर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के सामने युवती खुद को बचाने के लिए रोने लगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक किसी कॉलेज का छात्र भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement