12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी व मेडिकल हब बन सकता है झारखंड

इंडिया टुडे के कॉनक्लेव में बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि किसी भी राज्य या देश के विकास में जन भागीदारी जरूरी है. राज्य को विकसित बनाने के लिए आमजनों को भी अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. राज्य का विकास संवाद से हो सकता है, वाद विवाद से नहीं. मुख्यमंत्री […]

इंडिया टुडे के कॉनक्लेव में बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि किसी भी राज्य या देश के विकास में जन भागीदारी जरूरी है. राज्य को विकसित बनाने के लिए आमजनों को भी अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. राज्य का विकास संवाद से हो सकता है, वाद विवाद से नहीं. मुख्यमंत्री शनिवार को होटल रेडिशन ब्लू में इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से आयोजित द स्टेट ऑफ द स्टेट कॉनक्लेव कार्यक्रम में सवालों का जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड भी आइटी और मेडिकल के क्षेत्र में हब बन सकता है. इंफोसिस के नारायणमूर्ति से बात भी हुई है. उन्होंने सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने का भरोसा दिलाया है. छोटी-छोटी कंपनियां बना कर स्टार्ट अप कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से विशेष फंड का प्रावधान किया गया है.
2019 तक विकसित राज्य बनेगा झारखंड : उन्होंने कहा : 2019 तक झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा. सभी विभागों के पदाधिकारी टीम वर्क के रूप में काम कर रहे हैं. अवकाश के दिनों में भी पदाधिकारी महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. पर्यटन के क्षेत्र में सांस्कृतिक टूरिज्म का विकास किया जा रहा है. पारसनाथ, देवघर, इटखोरी, अंजनीधाम को विकसित किया जा रहा है. पारसनाथ में हेलिपैड बन रहा है. जल्द ही रांची से हेलीकॉप्टर से यात्रा प्रारंभ की जायेगी. देवघर को तिरूपति बालाजी की तर्ज पर अगले दो सालों में विकसित करने की योजना है. फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म नीति बनायी गयी है.
फिल्म सिटी के लिए पतरातू में 200 एकड़ जमीन चिह्रित की गयी है.
15 माह का कार्यकाल बेदाग : उन्होंने कहा : भारत गांवों का देश है. शहर के साथ गांवों का भी समान रूप से विकास हो, इसके लिए सरकार ने उद्योग, आइटी, पर्यटन के साथ कृषि पर खास फोकस किया है. योजना बनाओ अभियान के तहत जितनी भी योजनाएं ग्रामीणों की ओर से सरकार को भेजी गयी, उन पर काम हो रहा है. पिछले 15 माह के कार्यकाल में बेदाग और बिचौलिया मुक्त शासन दिया गया है.
सभी राजनीतिक दलों व समाज का मिल रहा साथ
उन्होंने कहा : राज्य के विकास में सभी वर्ग के लोगों का साथ मिल रहा है. विपक्षी दल के नेता भी अपनी भूमिका सकारात्मक तरीके से निभा रहे हैं. अब तक जल संचयन की दिशा में सरकार ने 1.67 लाख डोभा, 1000 तालाब का निर्माण किया है. आनेवाले दिनों में चार लाख डोभा और 50 हजार तालाब के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
खेती, बागवानी व पशुपालन के बढ़ावा देने पर हो रहा काम
यह पूछे जाने पर राज्य के लिए कैसा रोड मैप तैयार किया गया है? मुख्यमंत्री ने कहा : कृषि के तीनों आयाम खेती, बागवानी और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक परिवार को 90 प्रतिशत सब्सिडी पर दो-दो गाय देने की योजना शुरू की गयी है.
दुग्ध संचय के लिए एक लाख लीटर दुग्ध क्षमता का संयत्र लगाने का काम निर्धारित समय में पूर्ण किया गया है. उन्होंने कहा : राज्य में औद्योगिक विकास हो, इसके लिए 2017 में ग्लोबल समिट का आयोजन किया जा रहा है. तीन प्रमुख शहर मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में पूंजी निवेश को लेकर सरकार की ओर से आयोजित रोड शो को उद्यमियों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
शराबबंदी के नाम हो रही नौटंकी
बिहार में शराबबंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : इसके नाम नौटंकी हो रही है. नशा खराब है. लेकिन इससे भी खराब है सत्ता का नशा. इसको लेकर ही राजनीति हो रही है. उन्होंने कहा : सेवा की आड़ में किये जा रहे धर्म परिवर्तन को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे लोगों की जगह होटवार जेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें