रांची : हिनू स्थिल लोयला कानवेंट में पढ़नेवाले पाचवीं कक्षा के छात्र उत्कर्ष बरियार (12 वर्ष) की पिटाई का आरोप स्कूल के ही कराटे टीचर अमर सिंह पर लगाया गया है. इसे लेकर बच्चे की मां पूजा बरियार ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बच्चे की मां के अनुसार उनके पुत्र के आंख के नीचे गंभीर चोट आयी है. हटिया सिंह मोड़ निवासी पूजा ने बताया कि कराटे टीचर हमेशा उत्कर्ष की पिटाई करते थे. पिटाई से वह पहले से इतना सहमा हुआ था कि वह स्कूल नहीं जाना चाहता था.
पूछताछ करने पर उसने बताया कि कराटे टीचर उसकी पिटाई करते हैं. इधर, स्कूल के निदेशक सत्य प्रकाश से उनके मोबाइल 94311-00411 पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन गार्ड ने फोन उठा कर कहा कि उनका फोन स्कूल में ही छूट गया है. इस कारण बात नहीं हो सकती है.