रांची: विमान यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि कई विमानन कंपनियों ने घरेलू उड़ानों के किराये में कमी की है. एक माह बाद का टिकट कटानेवालों को वर्तमान टिकट दर का 50 से 60 फीसदी कम भुगतान करना पड़ रहा है.
अभी लोगों को दिल्ली का न्यूनतम किराया 9500 रुपये देना पड़ रहा है, जबकि एक माह बाद टिकट आरक्षित कराने पर 3171 रु. ही देने पड़ रहे है. यह कमी अल्प अवधि के लिए है. इसका असर रांची एयरपोर्ट पर भी दिखने लगा है.
एयर इंडिया, गो, इंडिगो, जेट एयरवेज के काउंटर पर टिकट के लिए होड़ मची है. टिकट आरक्षित कराने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से सरवर डाउन हो जा रहा है. जेट एयरवेज के अधिकारी ने बताया कि जहां पूर्व में एक टिकट आरक्षित कराने में 30 से 40 सेकेंट का समय लगता था वहीं आज दिन भर में महज 10 से 15 टिकट ही बुक किये जा सके.
विलंब से पहुंचा विमान: एयर इंडिया का विमान मुंबई-दिल्ली-रांची गुरुवार को 55 मिनट विलंब से रांची पहुंचा. विमान का रांची पहुंचने का समय दोपहर 2.50 बजे है. वहीं गो एयरवेज का विमान आधा घंटा विलंब से आया.