रांची: रांची कॉलेज के समीप रामदयाल मुंडा पार्क में बैठे एवीज डॉट कॉम प्रालि के 20-25 छात्र-छात्राओं के साथ पीजी हॉस्टल के छात्रों ने सरस्वती पूजा की चंदा को लेकर मारपीट की.
घटना के विरोध में संस्थान के सैंकड़ों विद्यार्थी उग्र हो गये और लालपुर थाना पहुंचे. विद्यार्थी मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छात्रों के अनुसार संस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई होती है. पढ़ाई और 26 जनवरी को होनेवाली रक्तदान शिविर को लेकर संस्था के 10 छात्र व 15 छात्र राम दयाल मुंडा पार्क में बैठे हुए थे. उसी समय पीजी हॉस्टल नंबर-दो के छात्र रिंकू साही के नेतृत्व में कई छात्र वहां पहुंचे.
हॉस्टल के लड़कों ने सरस्वती पूजा के लिए 5001 रुपये का रसीद काट कर उन्हें थमा दिया. जब एवीज के छात्रों ने चंदा देने से इनकार किया, तो हॉस्टल के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. इधर, थाना प्रभारी शैलेश गुप्ता पीजी हॉस्टल गये, लेकिन आरोपी वहां से फरार थे.