23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू रोड और कांटाटोली में फ्लाइओवर को मिली मंजूरी

रांची : रांची में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर झारखंड सरकार ने दो फ्लाइओवर बनाने को मंजूरी दे दी. मंगलवार को ही कैिबनेट की बैठक में तय िकया गया िक राजभवन से हरमू नदी तक और कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर का िनर्माण होगा. राजभवन से हरमू नदी तक 330.07 करोड़ की लागत से फ्लाई […]

रांची : रांची में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर झारखंड सरकार ने दो फ्लाइओवर बनाने को मंजूरी दे दी. मंगलवार को ही कैिबनेट की बैठक में तय िकया गया िक राजभवन से हरमू नदी तक और कांटाटोली चौक पर फ्लाइओवर का िनर्माण होगा. राजभवन से हरमू नदी तक 330.07 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर बनेगा. इनमें 166.08 करोड़ रुपये फ्लाई ओवर के निर्माण पर और 163.98 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे. दूसरा फ्लाई ओवर कांटाटोली चौक पर बनेगा. इसकी लागत 192.18 करोड़ होगी. इनमें 51.70 करोड़ निर्माण पर वहीं 140.48 करोड़ जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे.
पैकेट के बदले चीनी की बोरी खरीदने का निर्णय : सरकार ने जन वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबों को दी जानेवाली चीनी की एक-एक किलो के पैकेट के बदले 50-50 किलो की बोरी खरीदेगी. जन वितरण प्रणाली से जुड़े खाद्यान्नों की ढुलाई में इस्तेमाल की जानेवाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगायेगी. इसका उद्देश्य खाद्यान्नों की चोरी और कालाबाजारी रोकना है.
सांसदों को मिलेंगे लिपिक : सरकार ने भाजपा सांसद वीडी राम के अनुरोध पर झारखंड से लोकसभा के 14 और राज्यसभा के छह सांसदों को अपने खर्च पर एक-एक लिपिक देने का फैसला किया है. लिपिकों की नियुक्ति को-टर्मिनस के आधार पर की जायेगी. उनका वेतनमान 5200-20200 रुपये और ग्रेड पे 1900 रुपये होगा.
पशुपालन सेवा नियमावली में संशोधन : पशुपालन सेवा नियमावली 2013 में संशोधन करते हुए कैबिनेट ने एक रिक्ति के विरुद्ध आवेदकों की संख्या पांच से कम होने पर साक्षात्कार से नियुक्ति करने और आवेदकों की संख्या पांच से अधिक होने पर ही लिखित परीक्षा लेने का फैसला किया.

उत्पाद विभाग में सिपाही की नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कराने पर सहमति बनी. उत्पाद सिपाही की नियुक्ति के लिए शारीरिक मापदंड पुलिस सिपाही के समतुल्य होगा.
सोलर पावर प्लांट लगानेवालों को 10 साल तक टैक्स में छूट
सरकार ने सोलर प्लांट लगानेवालों को 10 वर्षों तक टैक्स में छूट देने का फैसला िकया है. इन्हें 10 साल तक वैट और विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. बैठक में गरीबों को एक रुपये रुपये प्रति किलो की दर से आयोडिनयुक्त नमक के बदले डबल फोर्टीफाइड नमक देने का फैसला लिया गया. इस नमक में आयोडिन के साथ आयरन की भी मात्रा होगी. इस योजना पर 55.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें