11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया डैम का जल स्तर 8.5 फीट हुआ

रांची: मॉनसून में हुई बारिश से हटिया डैम का जल स्तर छह फीट बढ़ा है. बारिश से पूर्व डैम का जल स्तर 2.5 फीट था, जो बढ़ कर अब 8.5 फीट पर आ गया है. हालांकि हटिया डैम की क्षमता 37 फीट की है. हटिया के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने बताया कि जल स्तर […]

रांची: मॉनसून में हुई बारिश से हटिया डैम का जल स्तर छह फीट बढ़ा है. बारिश से पूर्व डैम का जल स्तर 2.5 फीट था, जो बढ़ कर अब 8.5 फीट पर आ गया है. हालांकि हटिया डैम की क्षमता 37 फीट की है. हटिया के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा ने बताया कि जल स्तर में सिर्फ छह फीट की बढ़ोतरी हुई है़ इसलिए अभी भी पानी की राशनिंग जारी रहेगी.
गौरतलब है कि हटिया डैम से सप्ताह में तीन दिन ही जलापूर्ति की जाती है. इस डैम से एचइसी, विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन, सिंह मोड़, बिरसा चौक, शुक्ला कॉलोनी हिनू, जगन्नाथपुर व आसपास के इलाकों में जलापूर्ति की जाती है. यहां लंबे समय से नियमित जलापूर्ति की मांग की जा रही है, पर पानी की कमी को देखते हुए इस क्षेत्र में राशनिंग कर सप्ताह में तीन दिन ही जलापूर्ति की जाती है.
गहरीकरण का काम पूरा : कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हटिया डैम में इस सीजन के गहरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. 2.60 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गयी है. यह काम 19 जून को पूरा कर लिया गया था. विभाग द्वारा इतने ही कार्य के लिए वर्क अॉर्डर दिया गया था.
20 फीट जल स्तर होने पर ही नियमित आपूर्ति
बताया गया कि जब तक हटिया डैम का जल स्तर 20 फीट पर नहीं आता, तब तक राशनिंग जारी रहेगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि जुलाई के अंत तक यदि अच्छी बारिश हुई, तो जल स्तर 20 फीट तक आ जायेगा. इसके बाद विभाग नियमित जलापूर्ति पर विचार करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें