कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता है. इन्होंने देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने के लिए अपना बलिदान दे दिया. भाजपा कार्यकर्ता का धर्म बनता है कि वे उनके बताये रास्ते पर चलें. महानगर अध्यक्ष वृक्ष लगाना और जल बचाना भी देश की सेवा है. कार्यक्रम में राकेश सिंह, दुर्गा शर्मा, जीतन देवी के नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनका स्वागत मेयर आशा लकड़ा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह ने की, जबकि संचालन रोशन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन जर्नादन सिंह ने किया. इस अवसर पर सूर्य प्रताप, मनोज चौधरी, शशिकांत ठाकुर, काकोली दास, तपस्या दास, क्षिप्रा दास, राहुल कुमार, सुजीत साहू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Advertisement
डॉ मुखर्जी के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता : सीपी सिंह
रांची: भाजपा लालपुर मंडल की ओर से बुधवार को मोरहाबादी मैदान में पौधरोपण कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ मुखर्जी की जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को […]
रांची: भाजपा लालपुर मंडल की ओर से बुधवार को मोरहाबादी मैदान में पौधरोपण कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ मुखर्जी की जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को नहीं भुलाया जा सकता है. इन्होंने देश की एकता और अखंडता को बचाये रखने के लिए अपना बलिदान दे दिया. भाजपा कार्यकर्ता का धर्म बनता है कि वे उनके बताये रास्ते पर चलें. महानगर अध्यक्ष वृक्ष लगाना और जल बचाना भी देश की सेवा है. कार्यक्रम में राकेश सिंह, दुर्गा शर्मा, जीतन देवी के नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इनका स्वागत मेयर आशा लकड़ा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह ने की, जबकि संचालन रोशन कुमार और धन्यवाद ज्ञापन जर्नादन सिंह ने किया. इस अवसर पर सूर्य प्रताप, मनोज चौधरी, शशिकांत ठाकुर, काकोली दास, तपस्या दास, क्षिप्रा दास, राहुल कुमार, सुजीत साहू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी हुआ कार्यक्रम : भाजपाइयों ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष सह राष्ट्रवादी चिंतक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी समेत कई नेताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कभी भी राष्ट्रीयता से समझौता नहीं किया. पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता भारत माता की सेवा में सदैव समर्पित भाव से कार्य करता है. उन्होंने कहा कि एक प्रधान, एक विधान और एक निशान के लिए डॉ मुखर्जी के बलिदान को भारत सदैव याद रखेगा. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, गामा सिंह, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, राजू सिंह, कमल झा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी : भारत विकास परिषद रांची महानगर की ओर से बुधवार को विश्वविद्यालय कॉलोनी में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने डॉ मुखर्जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएन सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एचपी भगत ने किया. इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त महासचिव सत्येंद्र कुमार मल्लिक, दुर्गावती उरांव, किशुन उरांव, डॉ आरबी सिंह, नगेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार, माया सिन्हा, भोला ठाकुर, विनोद ठाकुर, सत्यप्रकाश, रोशन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement