बुंडू:सोनाहातू थाना के राहे ओपी क्षेत्र से देवेंद्र मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को जेल भेजा जायेगा. बुंडू डीएसपी पवन कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी की बात बतायी. बताया कि माओवादी देवेंद्र मुंडा नामकोम एवं सोनाहातू (राहे) थाना के कई कांडों में लिप्त था. वह फरार चल रहा था.
उसने कई खुलासे किये. कहा कि वह वर्ष 2014 से अपने 24-25 साथियों के साथ राहे ओपी क्षेत्र के सेरेंगडीह गांव के पश्चिम में स्थित जंगल में भाकपा माओवादी जोनल कमांडर राममोहन सिंह मुंडा (अभी जेल में) के नेतृत्व में आइडी के साथ सिरीज बम लगाने, माओवादी संगठन को मजबूत करने एवं हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहा था, उसी समय पुलिस के आ जाने के कारण सभी भागने में सफल रहे थे.
बुंडू के नवाडीह के समीप 18 फरवरी 2016 को माओवादियों की पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद घायल माओवादियों को जंगल से निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में देवेंद्र ने अहम भूमिका निभायी थी. उसने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में यह भी बताया कि वह एसपीओ बिनोद मुंडा की हत्या और नक्सलियों का हथियार छुपा कर रखने के आरोप में जेल भी जा चुका है. डीएसपी पवन कुमार के निर्देश पर राहे ओपी प्रभारी अशोक कुमार एवं जिला सशस्त्र बल के जवानों ने देवेंद्र की गिरफ्तारी में सक्रिय भूमिका निभायी.