Advertisement
मेकन कॉलोनी : हर किसी की चाहत है यहां रहना
रांची : वार्ड नंबर 47 की मेकन कॉलोनी शहर की साफ-सुथरी कॉलोनियों में से एक है. शहर के हर लोगों की चाहत यहां रहने की होती है. 223 एकड़ में फैली इस काॅलोनी की आबादी लगभग छह हजार है. छह हजार की आबादी रहने के बाद भी इस कॉलोनी की साफ-सफाई व्यवस्था शहर के अन्य […]
रांची : वार्ड नंबर 47 की मेकन कॉलोनी शहर की साफ-सुथरी कॉलोनियों में से एक है. शहर के हर लोगों की चाहत यहां रहने की होती है. 223 एकड़ में फैली इस काॅलोनी की आबादी लगभग छह हजार है. छह हजार की आबादी रहने के बाद भी इस कॉलोनी की साफ-सफाई व्यवस्था शहर के अन्य मोहल्लों व कॉलोनियों के लिए अनुकरणीय है. कॉलोनी के अंदर कहीं भी गंदगी नहीं दिखती है. सड़कें व नालियों भी साफ सुथरी दिखती है.
कॉलोनी में प्रवेश करते ही चारों ओर हरियाली ही दिखती है. यहां की मुख्य सड़कों की चौड़ाई 20 फीट से अधिक है. सड़कों के किनारे वृक्ष व फूल-पौधे लगे हैं. जगह-जगह खुले मैदान भी हैं. वहीं इस कॉलोनी के हर क्वार्टर के बाहर लगे फूल-पौधे कॉलोनी की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.
दिन में दो बार होता है कूड़े का उठाव : कॉलोनी में कुल 1937 क्वार्टर हैं. इन क्वार्टरों से कूड़े-कचरे के उठाव के लिए मेकॉन द्वारा सफाई मित्र से कॉट्रेक्ट किया गया है. सफाई मित्र दिन में दो बार मोहल्ले में घूम-घूम कर प्रत्येक घर से कूड़े का उठाव करते हैं.
हर सड़क पर लगी हैलाइट : कॉलोनी की हर सड़क पर एलइडी लाइट लगी हुई है.
इन लाइटों के लगाने से लेकर उसके मेंटेनेंस तक का काम मेकॉन खुद कराता है. इसके अलावा कॉलोनी की नालियों की सफाई व सड़कों की मरम्मत भी कंपनी खुद कराती है.
रोज गार्डेन है आकर्षण का केंद्र : कॉलोनी में कंपनी द्वारा बनाया गया रोज गार्डेन न सिर्फ कॉलोनी वासियों के लिए, बल्कि शहरवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसमें तरह-तरह के फूल लगे हैं. हरी-हरी घास लगी है. इसके अलावा इस कॉलोनी में कई जगह बच्चों के खेलने-कूदने के लिए मैदान व कल्चरल एक्टिविटी के लिए कम्युनिटी हाॅल भी बनाये गये हैं.
पुख्ता है सुरक्षा व्यवस्था: कॉलोनी में रहनेवाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कॉलोनी में प्रवेश करने के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार हैं. इन दोनों ही गेट पर निजी सुरक्षा गार्ड सातों दिन 24 घंटे ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement