Advertisement
एलपी विद्यार्थी व देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल भी बंटेगा
रांची : रांची विवि में अब एलएलबी में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जायेगा. वहीं स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विषय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करनेवाले एसटी (अनुसूचित जनजाति) विद्यार्थियों को एलबी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मेडल मिलेगा. एलएलबी में सत्र 2011-14 व मानवशास्त्र में सत्र 2012-14 से इसका वितरण किया जायेगा. […]
रांची : रांची विवि में अब एलएलबी में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जायेगा. वहीं स्नातकोत्तर मानवशास्त्र विषय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करनेवाले एसटी (अनुसूचित जनजाति) विद्यार्थियों को एलबी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मेडल मिलेगा.
एलएलबी में सत्र 2011-14 व मानवशास्त्र में सत्र 2012-14 से इसका वितरण किया जायेगा. रांची विवि सिंडिकेट ने शनिवार को इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृित प्रदान कर दी है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस आपात बैठक में पांच जुलाई को दो सत्रों के लिए आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए कुल 99 गोल्ड मेडल पर अपनी मुहर लगा दी है.
इसके अलावे 2950 डिग्री व समारोह में होनेवाले खर्च के लिए लगभग 31 लाख रुपये के बजट की भी स्वीकृति दी गयी. पांच जुलाई को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में समारोह का आयोजन होगा. इसमें लोकसभा अध्यक्ष सुुमित्रा महाजन, राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू, शिक्षा मंत्री नीरा यादव व मुख्यमंत्री रघुवर दास शिरकत करेंगे. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो शैलेंद्र शुक्ला सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.
दूसरे दिन 1467 गाउन बंटे: दीक्षांत समारोह के मद्देनजर गाउन का वितरण मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन में किया जा रहा है. दूसरे दिन शनिवार को 1467 गाउन बांटे गये. पहले दिन 862 गाउन का वितरण हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement