सदस्यों ने आग्रह किया कि प्रत्येक शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान यातायात अवरुद्ध होने से लोगों को परेशानी होती है. इसका स्थायी समाधान निकाला जाये. इस पर उपायुक्त ने जल्द ही कोई हल निकालने का आश्वासन दिया है. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद, महावीर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष उदय शंकर ओझा व बंधु तिर्की समेत विभिन्न संगठन के लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
डेली मार्केट के पास लगेगा ईद बाजार
रांची. राजधानी में 3 से 6 जुलाई तक ईद का बाजार लगेगा. लेकिन, यह बाजार मेन रोड के बजाय डेली मार्केट के पास बने टैक्सी स्टैंड और थाना के पास खाली जगह पर लगेगा. शुक्रवार को उपायुक्त मनोज कुमार के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में जिला प्रशासन और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के बीच इस मुद्दे […]
रांची. राजधानी में 3 से 6 जुलाई तक ईद का बाजार लगेगा. लेकिन, यह बाजार मेन रोड के बजाय डेली मार्केट के पास बने टैक्सी स्टैंड और थाना के पास खाली जगह पर लगेगा. शुक्रवार को उपायुक्त मनोज कुमार के कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में जिला प्रशासन और सामाजिक-धार्मिक संगठनों के बीच इस मुद्दे पर आम सहमति बनी है.
संगठन के सदस्यों ने अनुरोध किया था कि अस्थायी ईद बाजार मेन रोड में लगाने की अनुमति दी जाये. इस अनुरोध को उपायुक्त ने सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मेन रोड पूरी तरह से खाली रखना है. ऐसे में यहां अस्थायी बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement