Advertisement
डॉक्टरों ने ली मरीजों की नि:स्वार्थ सेवा की शपथ
रांची:भगवान महावीर मेडिका अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सह वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने कहा कि डॉक्टरी पेशा नहीं, बल्कि चुनौतीपूर्ण सेवा है. डॉक्टर इस बात को अच्छी तरह समझते भी हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि चंद लोगों की वजह से पूरी डॉक्टर बिरादरी को खामियाजा भुगतना पड़ता है. वह अस्पताल में […]
रांची:भगवान महावीर मेडिका अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सह वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने कहा कि डॉक्टरी पेशा नहीं, बल्कि चुनौतीपूर्ण सेवा है. डॉक्टर इस बात को अच्छी तरह समझते भी हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि चंद लोगों की वजह से पूरी डॉक्टर बिरादरी को खामियाजा भुगतना पड़ता है. वह अस्पताल में आयोजित डॉक्टर्स डे समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन उनकी एक छोटी भूल भी किसी की जान ले सकती है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. डॉ अशोक कुमार वैद्य ने कहा कि डॉक्टर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को समझें और इलाज को पैसा कमाने का जरिया न बनायें. मौके पर डॉ वरुण चंद्रा, डॉ कुणाल हजारी, डॉ विजय मिश्रा, डॉ ऋषिकांत कुमार, डॉ प्रज्ञा घोष पंत, डॉ ए बाक्शी, डॉ मेजर रमेश दास, डॉ अमर कुमार, डॉ श्रुति भंडारी, डॉ आलोक कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय सिंह ने किया. संध्या में कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया.
मेदांता अस्पताल में मनाया गया डॉक्टर्स डे : रांची. मेदांता व अब्दुर्रज्जाक अंसारी वीवर्स अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया. चिकित्सकों ने डॉ विधानचंद्र राय के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में सेंटर हेड डॉ एचपी सिंह, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ पीडी सिन्हा,
डॉ ज्याेति राय, डॉ एमके सेनापति, डॉ संजय कुमार, डॉ देवनीश खेस सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
डॉ कुसुम को किया सम्मानित : श्री शिव साई मंदिर द्वारा डाॅक्टर्स डे पर शुक्रवार को वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुसुम प्रसाद को सम्मानित किया गया. निक्की शर्मा ने डाॅ प्रसाद को पुष्प गुच्छ एवं शॉल देर सम्मानित किया. माैके पर मोनू गुप्ता, संजय गुप्ता, अमर शर्मा, गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे. इधर, रोटरी क्लब रांची द्वारा डॉ सुरेश अग्रवाल को पौधा देकर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement