11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और चार लाख डोभा बनायेगी सरकार : सीएम

पर्यावरण संरक्षण. हरमू मैदान में हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र प्रहरी दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल बचाओ, वृक्ष लगाओ की शपथ ली रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यावरण को लेकर रांची ही नहीं पूरी दुनिया में चिंता जतायी जा रही है. पर्यावरण के असंतुलन का असर स्पष्ट दिखायी दे रहा है. जल […]

पर्यावरण संरक्षण. हरमू मैदान में हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र प्रहरी दिवस
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल बचाओ, वृक्ष लगाओ की शपथ ली
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्यावरण को लेकर रांची ही नहीं पूरी दुनिया में चिंता जतायी जा रही है. पर्यावरण के असंतुलन का असर स्पष्ट दिखायी दे रहा है. जल संकट इसी की देन है. इसी कारण हमने जल बचाओ, वृक्ष लगाओ का संकल्प लिया़ इसके लिए पूरे राज्य में डोभा व तालाब खोदने का निर्माण किया जा रहा है. मिट्टी का कटाव रोकने के लिए पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है.
श्री दास रविवार को हरमू मैदान में हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र प्रहरी दिवस के अवसर पर बोल रहे थे. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों को पेड़ लगाने, उसकी रक्षा करने और पानी-बिजली के विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत मंत्री, सांसद व विधायकों ने पौधरोपण किया.
और चार लाख डोभा व चार हजार तालाब का होगा निर्माण :मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि झारखंड पहले से ही हरा-भरा प्रदेश है. इसे और हरित बनाने के लिए जनभागीदारी के तहत पेड़ लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक माह के दौरान राज्यभर में अब तक 1.76 लाख डोभा का निर्माण किया जा चुका है. एक हजार तालाब का निर्माण कार्य चल रहा है. इस वित्तीय वर्ष में और चार लाख डोभा व चार हजार तालाब का निर्माण किया जायेगा.
आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय : श्री दास ने कहा कि वर्ष 1975 में लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. आपातकाल के दौरान बिना किसी कारण विरोधियों पर जुल्म किये गये और उन्हें बंदी बना लिया गया. उस समय के नेताओं ने बलिदान देकर लोकतंत्र को बचाया. आज लोकतंत्र को परिवार तंत्र में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. हमें परिवारतंत्र से लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा.
ये भी थे मौजूद : इस अवसर पर सांसद रवींद्र राय,रामटहल चौधरी, महेश पोद्दार, विधायक अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, रांची मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह व अन्य.
हरियाली शपथ समारोह में बोले अतिथि
विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा : राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो साल के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है. पिछली सरकार में जहां एक लाख 86 हजार करोड़ रुपये का कोयला घोटाला हुआ था. वहीं इस सरकार में कोल आवंटन से सरकार को दाे लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला है.
झारखंड को फिर हरा-भरा बनायें : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड हरा भरा प्रदेश है. बीच में पेड़ कटने से यहां के पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ा. इसे फिर से हरा-भरा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक करोड़ पौधे लगाने का क्रांतिकारी कदम उठाया है. इस कार्य में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आम लोगों को भी आगे आना चाहिए.
पेड़ों का संरक्षण जरूरी : सुदर्शन भगत
केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड की हरियाली नष्ट हुई है. ऐसे में पेड़ों का संरक्षण जरूरी है. सरकार ने इसको लेकर अच्छा कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटा गया था.
गृहमंत्री को एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रांची : गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को विशेष विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर जैप वन के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, रवींद्र राय, महेश पोद्दार, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह सचिव एनएन पांडे, उपायुक्त मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.
राजभवन में भाेज, शामिल हुए राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सम्मान में रविवार की रात राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें