कांके: कांके थाना क्षेत्र के बुकरू चौक के पास सोमवार कि शाम लगभग 6.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से लातेहार निवासी इंद्रदेव साहू (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एलपी ट्रक (जेएच 01 एयू-8156) रांची से पतरातू की ओर काफी तेज गति से जा रहा था. बुकरू चौक के पास इंद्रदेव पैदल ही सड़क पार कर रहा था.
इसी दौरान ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. समाचार लिखे जाने तक शव ट्रक में ही फंसा हुआ था. बताया जाता है कि इंद्रदेव बुकरू निवासी अपने रिश्तेदार बुलुप साहू के घर आया हुआ था. दुर्घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बुकरू के पास रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर कांके पुलिस वहां पहुंची. वहीं जिप सदस्य मो मजीद अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणओं को समझाने का प्रयास किया.