रांची: बरियातू से मोरहाबादी को जोड़नेवाली सड़क हरिहर सिंह रोड की हालत एक माह बाद भी बदतर है. पीडब्ल्यूडी के द्वारा यहां कलवर्ट का निर्माण तो किया जा रहा है, पर उसकी रफ्तार इतनी धीमी है कि मोहल्ले के लोग अब परेशान हो गये हैं. स्थानीय लोगों की मानें, तो अधिकारियों की रुचि इस कलवर्ट निर्माण में कम है. जिस कारण एक माह बाद भी मात्र यहां पाइप ही बिछाया जा सका है.
कोई सूचना पट्ट नहीं
कलवर्ट का निर्माण किये जाने से प्रतिदिन यहां सड़क पर जाम लग जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो नगर निगम ने सड़क की खुदाई तो कर दी है, परंतु उसने इस पथ के दोनों छोर पर कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया है कि आगे रास्ता खराब है. इस कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कलवर्ट बनाने से नहीं होगा समस्या का समाधान
कलवर्ट के निर्माण पर वार्ड नं चार के पार्षद सुधा देवी ने कहा कि कलवर्ट निर्माण से तत्काल जल जमाव से मुक्ति मिल जायेगी, परंतु बरसात के दिनों में फिर से यहां जल जमाव होगा, क्योंकि नाली के पानी का यहां कोई आउटलेट ही नहीं है. जब तक नगर निगम यहां जमीन अधिग्रहण कर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करेगा, स्थिति नहीं सुधरेगी.