इसके लिए सिकिदिरी से 8.5 किमी 33 केवीए की लाइन पावर सब स्टेशन तक लायी गयी है. तीन बार पत्र भेजे कर वितरण कंपनी से आग्रह किया गया है कि पावर सब स्टेशन को अपने जिम्मे ले ले, पर उधर से कोई जवाब नहीं आया है. गौरतलब है कि फूड पार्क के लिए अब तक आठ यूनिट ने आवेदन दिया है.
Advertisement
मेगा फूड पार्क में तीन माह से तैयार है पावर सब स्टेशन, पर नहीं हुआ चालू
रांची: गेतलसूद स्थित मेगा फूड पार्क का पावर सब स्टेशन तीन माह से बन कर तैयार है, पर बिजली वितरण निगम इसका संचालन नहीं कर रहा है. इस कारण फूड पार्क की चार यूनिट से अब तक उत्पादन शुरू नहीं हो सका है. झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश सहाय अप्रैल […]
रांची: गेतलसूद स्थित मेगा फूड पार्क का पावर सब स्टेशन तीन माह से बन कर तैयार है, पर बिजली वितरण निगम इसका संचालन नहीं कर रहा है. इस कारण फूड पार्क की चार यूनिट से अब तक उत्पादन शुरू नहीं हो सका है. झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश सहाय अप्रैल से लगातार रांची एरिया बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख कर पावर सब स्टेशन के अधिग्रहण का आग्रह कर रहे हैं, पर अभी तक अधिग्रहण नहीं किया गया है.
33/11 केवी पावर सब स्टेशन का निर्माण मेगा फूड पार्क में किया गया है. इसका संचालन बिजली वितरण निगम लिमिटेड को करना है. अप्रैल माह से सब स्टेशन बन कर तैयार है. इसकी क्षमता 10 एमवीए की है. प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश सहाय ने अधीक्षण अभियंता को लिखे पत्र में जल्द से जल्द इसे शुरू करने का आग्रह किया है, ताकि फूड पार्क की यूनिट से उत्पादन शुरू हो सके़ श्री सहाय ने बताया कि पावर सब स्टेशन के निर्माण में कंपनी के आठ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
अधीक्षण अभियंता का क्या कहना है
अधीक्षण अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि इस पावर सब स्टेशन के संचालन के लिए कम से कम छह आदमी की जरूरत है. फूड पार्क कंपनी को कहा गया है कि जितनी भी यूनिट आ रही है, वह कनेक्शन के लिए आवेदन दे. इसके बाद सब स्टेशन के अधिग्रहण पर विचार किया जायेगा. अभी तक केवल 120 केवीए के लोड के लिए ही आवेदन आया है. बोर्ड से भी छह मैन पावर उपलब्ध कराने का अाग्रह किया गया है. मैनपावर जिस दिन उपलब्ध हो जायेगा, उस दिन से संचालन आरंभ कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement