14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण: एक साल बाद भी पूर्ण प्रभार नहीं मिला चान्हाे के नाजिर को, नाजिर कार्यभार दें, नहीं तो कार्रवाई

चान्हो:रांची उपायुक्त मनोज कुमार व उप विकास आयुक्त बीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को चान्हो प्रखंड कार्यालय व एसी अंजनी कुमार मिश्रा ने अंचल कार्यालय में तमाम खाता, बही व अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया. डीसी व डीडीसी ने रोकड़ बही के अलावा प्रखंड के योजना पंजी, पासबुक, अंकेक्षण पंजी, लोकसभा व विधान सभा पंजी, […]

चान्हो:रांची उपायुक्त मनोज कुमार व उप विकास आयुक्त बीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को चान्हो प्रखंड कार्यालय व एसी अंजनी कुमार मिश्रा ने अंचल कार्यालय में तमाम खाता, बही व अन्य दस्तावेजों का निरीक्षण किया.

डीसी व डीडीसी ने रोकड़ बही के अलावा प्रखंड के योजना पंजी, पासबुक, अंकेक्षण पंजी, लोकसभा व विधान सभा पंजी, निरीक्षण पंजी, भंडार पंजी, साप्ताहिक बैठक पंजी, प्रधान सहायक पंजी, लाॅग बुक, ड्यूटी चार्ट, निर्गत पंजी, छुट्टी प्रपत्र की जांच की और पंजियों के अद्यतन नहीं मिलने पर संबंधित लोगों को इसे नियमित ताैर पर अपडेट करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में रोकड़ पंजी व प्रखंड के बैंक अकाउंट में तालमेल नहीं होने पर नाराजगी जतायी.

पूर्व के प्रखंड नाजिर किशोर नायक के स्थानांतरण के एक साल बाद भी नजारत का पूर्ण प्रभार नहीं देने की जानकारी पर डीडीसी ने कहा कि नाजिर 15 दिनों के अंदर नजारत का प्रभार नहीं देते हैं, तो उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बीडीओ प्रवीण कुमार को निर्देश दिया कि वे प्रखंड के कैशबुक व बैंक एकाउंट में जो भिन्नता है, उसमें एकरूपता लाने का प्रयास करें. कहीं गड़बड़ी मिले तो पूर्व नाजिर के विरुद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज करायें.

इंदिरा आवास की योजना पंजी के अवलोकन के क्रम में पूर्ण व अपूर्ण की प्रविष्टि अद्यतन नहीं होने पर डीडीसी ने बीडीओ से कहा कि वे इंदिरा आवास का भौतिक सत्यापन करें और जो अपूर्ण है उन्हें पूर्ण कराने और जो पूर्ण कराने लायक नहीं है, उसे ग्राम सभा से अनुमति लेकर उसे बंद कराने का प्रयास करें. मनरेगा के सिंचाई कूप को लेकर उपायुक्त मनोज कुमार ने बीडीओ काे निर्देश दिया कि पैसों के भुगतान को लेकर सिंचाई कूप के धंसने जैसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए.

कार्यालय भवन की मरम्मत करायें, नहीं तो अन्यत्र शिफ्ट करें

अंचल कार्यालय के दस्तावेजों के अवलोकन के क्रम में तमाम पंजियों को अद्यतन करने संबंधी दिशा-निर्देश देने के बाद एसी अंजनी कुमार मिश्रा ने अंचल कार्यालय में लगे बायोमेट्रिक्स सिस्टम की भी जांच की. कहा कि राज्य के मुख्य सचिव जब इससे उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं तो सब कुछ ठीक होने के बाद भी अंचल कार्यालय में भी इससे उपस्थिति दर्ज क्यों नहीं शुरू की गयी है. अंचल कार्यालय की जर्जर हालत देख एसी ने अविलंब कार्यालय की मरम्मत कराने या फिर कार्यालय को किसी अच्छे भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने अंचल कार्यालय में अमीन की कमी की जानकारी मिलने पर दैनिक मानदेय पर अमीन रखने का भी निर्देश दिया. मौके पर सीओ जयवर्धन कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें