शिक्षकों को अन्य सुविधाअों के अलावा प्रतिमाह लगभग 40 हजार रुपये मानदेय दिये जा रहे हैं. विवि में बीएड कोर्स वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत चल रहा है. विवि प्रशासन ने ऐसी स्थिति में शुल्क में अौर कमी करने में अपनी असमर्थता जाहिर की. बैठक में रांची विवि द्वारा पांच जुलाई को होनेवाले दीक्षांत समारोह के लिए लगभग 30 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी है. मौके पर सभी सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
बीएड कोर्स का शुल्क घटा
रांची: रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स के शुल्क में कमी कर दी गयी है. रांची विवि वित्त समिति ने वर्तमान शुल्क में 20 हजार रुपये की कटौती कर दी है. छात्र हित में विवि प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अब इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये […]
रांची: रांची विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स के शुल्क में कमी कर दी गयी है. रांची विवि वित्त समिति ने वर्तमान शुल्क में 20 हजार रुपये की कटौती कर दी है. छात्र हित में विवि प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अब इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को 75 हजार रुपये देेने होंगे. अभी 95 हजार रुपये शुल्क निर्धारित है.
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. विवि प्रशासन ने घटे हुए दर पर शुल्क सत्र 2015-17 से लागू करने का फैसला लिया है. शुल्क में कमी के लिए कई छात्र संगठनों ने कुलपति से आग्रह किया था. एनसीटीइ की नयी गाइडलाइन के मुताबिक दो वर्षीय बोर्ड कोर्स में शिक्षकों की संख्या सात से बढ़ा कर 14 कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement