19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेवरी: ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या के बाद फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, फोर्स तैनात

रांची: नेवरी निवासी मो नसीम अंसारी की हत्या की सूचना मिलने के बाद नेवरी गांव के लोगों ने पिपरा चौड़ा गांव पर हमला बोल दिया़ ग्रामीणों के सामने जो भी आया, उसके साथ मारपीट की़ घरों में आग लगा दिया. ग्रामीण हत्या के आरोपी मो जाकिर को खोज रहे थे़ पिपरा चौड़ा गांव में घुसे […]

रांची: नेवरी निवासी मो नसीम अंसारी की हत्या की सूचना मिलने के बाद नेवरी गांव के लोगों ने पिपरा चौड़ा गांव पर हमला बोल दिया़ ग्रामीणों के सामने जो भी आया, उसके साथ मारपीट की़ घरों में आग लगा दिया. ग्रामीण हत्या के आरोपी मो जाकिर को खोज रहे थे़ पिपरा चौड़ा गांव में घुसे ग्रामीण मिट्टी तेल व डीजल लेकर गये थे.

कुछ मिट्टी तेल और डीजल को पुलिस ने नष्ट किया. ग्रामीणों ने प्रभात खबर के फोटोग्राफर अमित दास का कैमरा तोड़ दिया. एक अन्य अखबार के फोटाोग्राफर वसीम का भी कैमरा तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट की. नेवरी गांव के लोगों के डर से पिपरा चौड़ा बस्ती खाली हो गया है. सभी बस्ती छोड़ कर बाहर निकल गये हैं.


हत्या की घटना के बाद नेवरी गांव में ग्रामीण कई गुटों में बंट कर पिपरा चौड़ा बस्ती में घुस चुके थे़ ग्रामीाणों ने गांव में स्थित एक कबाड़ी में आग लगा दी़ दो बाइक फूंक दिया़ ग्रामीण पुलिस को गांव मेें घुसने नहीं दे रहे थे. आक्रोशित लोगों ने पिपरा चौड़ा के एक मसजिद में कुछ लोगों को घेर रखा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मसजिद तक पहुंची. मसजिद में घिरे ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से गांव से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में झड़प भी हुई.
जाकिर को जिंदा सौंपने की मांग कर रहे थे ग्रामीण : रात के करीब 10.35 बजे सिटी एसपी पिपरा चौड़ा गांव पहुंचे. वह ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ग्रामीण हत्या के आरोपी मो जाकिर व एक अन्य को पकड़ कर जिंदा सौंपने की मांग कर रहे थे़ रात के करीब 11.15 बजे पुलिस के करीब सौ जवानों को पिपरा चौड़ा गांव में तैनात किया गया़ दूसरी तरफ सिटी एसपी और ग्रामीणों के बीच वार्ता चल रही थी़ रात 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए िरम्स भेजा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें