कुछ मिट्टी तेल और डीजल को पुलिस ने नष्ट किया. ग्रामीणों ने प्रभात खबर के फोटोग्राफर अमित दास का कैमरा तोड़ दिया. एक अन्य अखबार के फोटाोग्राफर वसीम का भी कैमरा तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट की. नेवरी गांव के लोगों के डर से पिपरा चौड़ा बस्ती खाली हो गया है. सभी बस्ती छोड़ कर बाहर निकल गये हैं.
हत्या की घटना के बाद नेवरी गांव में ग्रामीण कई गुटों में बंट कर पिपरा चौड़ा बस्ती में घुस चुके थे़ ग्रामीाणों ने गांव में स्थित एक कबाड़ी में आग लगा दी़ दो बाइक फूंक दिया़ ग्रामीण पुलिस को गांव मेें घुसने नहीं दे रहे थे. आक्रोशित लोगों ने पिपरा चौड़ा के एक मसजिद में कुछ लोगों को घेर रखा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मसजिद तक पहुंची. मसजिद में घिरे ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से गांव से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में झड़प भी हुई.