प्रदीप यादव ने कहा कि मामूली अपराध के लिए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर सीसीए लगा कर उन्हें जिला बदर कर दिया गया़ राज्यसभा चुनाव में विधायक चमरा लिंडा को वोट नहीं देने दिया गया. झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी में हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया. कार्यकर्ताओं को पीटा गया़ केवल आशंका के अाधार पर ऐसी कार्रवाई पहले कभी झारखंड में नहीं देखी गयी.
Advertisement
सरकार ने किया दुरुपयोग इसलिए बेलगाम हो गयी है पुलिस : प्रदीप
रांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकारी तंत्र ने पुलिस का दुरुपयोग किया है. नतीजतन, पुलिस अप्रिय, वीभत्स और हृदयविदारक घटनाओं को अंजाम दे रही है. यादव सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. प्रदीप यादव […]
रांची. झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने आरोप लगाया है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. सरकारी तंत्र ने पुलिस का दुरुपयोग किया है. नतीजतन, पुलिस अप्रिय, वीभत्स और हृदयविदारक घटनाओं को अंजाम दे रही है. यादव सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे.
प्रदीप यादव ने कहा कि मामूली अपराध के लिए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर सीसीए लगा कर उन्हें जिला बदर कर दिया गया़ राज्यसभा चुनाव में विधायक चमरा लिंडा को वोट नहीं देने दिया गया. झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी में हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया. कार्यकर्ताओं को पीटा गया़ केवल आशंका के अाधार पर ऐसी कार्रवाई पहले कभी झारखंड में नहीं देखी गयी.
कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही सरकार : झाविमो विधायक ने लातेहार के मनिका थाने में हुई घटना की निंदा भी की. कहा, एक छोटी सी बच्ची के साथ पुलिस ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दीं और सरकार ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की.
सीबीआइ से करायें जांच : प्रदीप यादव ने कहा कि इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की संदिग्ध हालात में मौत में बड़ी साजिश की बात सामने आ रही है. कैबिनेट सचिव और एडीजी इस घटना की जांच कर रहे हैं, जबकि इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए. झाविमो नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार की गाड़ी चोरी हो जाती है, वह भी रांची के पॉश इलाके में. यह घटना आपराधिक है या फिर कुछ और है, इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement