19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मैट्रिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे परीक्षार्थी

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने शनिवार को आदिवासी आवासीय विद्यालय पिस्का ओरमांझी का निरीक्षण किया. अध्यक्ष के साथ जैक के परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत सिंह व उप सचिव यू मिंज भी थे. जांच टीम के सदस्यों ने स्कूल में लगभग एक घंटा बिताया. स्कूल के संचालन के बारे में […]

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने शनिवार को आदिवासी आवासीय विद्यालय पिस्का ओरमांझी का निरीक्षण किया. अध्यक्ष के साथ जैक के परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत सिंह व उप सचिव यू मिंज भी थे. जांच टीम के सदस्यों ने स्कूल में लगभग एक घंटा बिताया.
स्कूल के संचालन के बारे में आसपास के लोगों से बातचीत की. निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद पाया गया. जैक अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय से अब मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे. इस पर रोक लगा दी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
जांच के दौरान स्कूल में न तो विद्यार्थी मिले और न ही शिक्षक. स्कूल के बरामदे व एक कमरा में गोबर था. लोगों ने बताया कि वहां मवेशी बांधे जाते हैं. विद्यालय के दो कमरे में महिलाएं सिलाई का काम कर ही थी. एक कमरा में कूड़ा-कचरा पड़ा था. इस संबंध में पूछे जाने पर जैक अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल कहीं से पठन-पाठन के लायक नहीं था. उक्त विद्यालय से विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं कराया जा सकता. आसपास के लोगों ने बताया कि विद्यालय में वर्षों से पठन-पाठन नहीं हो रहा है.
बोर्ड के सदस्यों ने की थी परीक्षा में शामिल कराने की अनुशंसा : झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड के सदस्य बासुकी यादव, नाथु गाड़ी व पुष्पकर बाला ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया था. जांच कमेटी ने स्कूल की स्थिति को ठीक बताते हुए विद्यालय से वर्ष 2017 की मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को शामिल होने की अनुशंसा की थी. जैक के सदस्यों की जांच कमेटी को छोड़ सभी जांच दल ने स्कूल में पठन-पाठन नहीं होने की बात कही. जैक सदस्यों की जांच टीम ने छात्र हित को देखते हुए विद्यालय से परीक्षार्थी को शामिल कराने की अनुशंसा की थी. गत वर्ष जैक के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रांची द्वारा भी विद्यालय की जांच करायी गयी थी. जांच टीम दो बार विद्यालय पहुंची. दोनों बार विद्यालय बंद पाया गया.
जैक तैयार कर रहा रिपोर्ट : आदिवासी आवासीय विद्यालय पिस्का ओरमांझी के बारे में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के पत्र के अनुरूप जैक ने रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने जैक से आदिवासी आवासीय विद्यालय पिस्का से अनियमित रूप से विद्यार्थियों के परीक्षा में शामिल होने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. जैक अध्यक्ष को तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जैक द्वारा सोमवार को विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें