Advertisement
एक-दूसरे पर डिप्टी कमांडेंट और सिपाही ने दर्ज करायी प्राथमिकी
गारू(लातेहार): गारू थाना क्षेत्र के सरयू स्थित सीआरपीएफ बेस कैंप में सीआरपीएफ की 214 बटालियन के सहायक समादेष्टा विकास सिंह व जवान के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर गारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सहायक कमांडेंट ने सिपाही के खिलाफ और सिपाही ने सहायक कमांडेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
गारू(लातेहार): गारू थाना क्षेत्र के सरयू स्थित सीआरपीएफ बेस कैंप में सीआरपीएफ की 214 बटालियन के सहायक समादेष्टा विकास सिंह व जवान के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर गारू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सहायक कमांडेंट ने सिपाही के खिलाफ और सिपाही ने सहायक कमांडेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले सीआरपीएफ के जवान लक्ष्मण सिंह ने किसी बात को लेकर सहायक कमांडेंट विकास सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था.
उस समय कैंप में उपस्थित जवानों ने बीच-बचाव किया. उधर, सिपाही ने सहायक कमांडेंट के खिलाफ मारपीट करने, नजरबंद रखने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. गारू थाना में दर्ज दोनों प्राथमिकी (कांड संख्या-09/ 16 व 10/16) में सिपाही व सहायक कमांडेंट को धारा 314, 323, 325, 444, 504 व 507 के तहत आरोपी बनाया गया है. गारू थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विकास सिंह एवं जवान लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध मारपीट करने व सरकारी कामों में अवरोध उत्पन्न करने का मामला दर्ज कराया गया है़ जांच के बाद कार्रवाई होगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले माह सिपाही लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी. सिपाही ने आवेदन के साथ कुछ तसवीरें भी भेजी थी, जिसमें उनके शरीर पर जख्म के निशान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement