रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू निवासी शुभम कुमार ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे पर झूलता हुआ बरामद किया गया. शुभम सेक्टर टू स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्लस टू का छात्र था. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस वहां पहुंची और शव को पंचनामे के बाद रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार, शुभम ने जिस दुपट्टे से फांसी लगायी है, वह उसकी बहन का है. खबर लिखे जाने तक शुभम की आत्महत्या गुत्थी बनी हुई है.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात में खाना खाने के बाद शुभम सो गया. सुबह जब सभी परिजन उठे, तब उन्होंने देखा कि शुभम कमरे से बाहर नहीं निकला है. परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आयी. चेक करने पर दरवाजा बंद पाया गया. इसके बाद परिजनों ने अंदर झांक कर देखा, तो शुभम को फांसी के फंदे पर झूलता पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
10-15 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहा था शुभम, छानबीन शुरू
परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार, 10- 15 दिनों से शुभम स्कूल नहीं जा रहा था. कमरे में वह खामोश बैठा रहता था. परिजनों से भी काफी कम बातचीत कर रहा था. जानकारी मिलने के बाद स्कूल के शिक्षक भी उसे समझाने के लिए घर आये थे. परिजनों ने भी स्कूल नहीं जाने का कारण शुभम से पूछा था, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है कि शुभम के स्कूल नहीं जाने का क्या कारण था? स्कूल में कहीं कोई ऐसी घटना तो नहीं हुई, जिससे वह परेशान था. इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.