धनबाद/तोपचांची. धनबाद के तोपचांची स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर मवेशी लदे वाहनों काे पकड़ रही पुलिस ने ट्रक मालिक सह चालक को गोली मार दी. ट्रक पर चमड़ा लदा था. घटना सोमवार रात दो बजे की है. गोली चालक मो नाजिम के सिर में लगी है. गंभीर अवस्था में उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पहले पीएमसीएच व बाद में दुगार्पुर मिशन अस्पताल में भरती कराया गया. मो नाजिर मुरादाबाद के संभलपुर का रहनेवाला है. घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. पुलिस कहानी गढ़ने में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, जीटी रोड पर हरिहरपुर थाना क्षेत्र की सीमा में चेक नाका लगा कर बाघमारा डीएसपी मजरूल हौदा के नेतृत्व में पुलिस के जवान मवेशी लदे ट्रकों को रोक रहे थे. हरिहरपुर थानेदार संतोष कुमार रजक भी डीएसपी के साथ थे. सभी सादे लिबास में थे.
आरोप है कि पुलिस वाहनों को रोक कर पैसे भी ले रही थी. इस बीच चमरा लदा एक ट्रक (यूपी21 एएन-3080) वहां पहुंचा. सादे लिबास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. पर चालक ट्रक को भगााने लगा. इसी क्रम में ट्रक ने डीएसपी की गाड़ी व एक अन्य पुलिस वाहन को टक्कर मार दिया. घटना में डीएसपी और अन्य जवान बच गये. ट्रक जीटी रोड से राजगंज की ओर भाग रहा था.
नोक-झाेंक के बाद थानेदार ने तानी पिस्ताैल : पुलिस की टीम ने पीछा कर ट्रक को राजगंज थाने से 50 मीटर पहले रोक दिया. ट्रक को रोक कर चालक मो नाजिम और खलासी भागने लगे. इस बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस और मो नाजिम के बीच नोक-झाेंक शुरू हो गयी. थानेदार संतोष रजक ने अपनी पिस्तौल मो नाजिम पर तान दी. इसी दौरान पिस्ताैल से फायरिंग हो गयी और गोली मो नाजिम के सिर में लगी. वह सड़क पर गिर कर तड़पने लगा. शोर सुन कर अलग-बगल के लोग भी मौके पर पहुंच गये. इस बीच पुलिस ने मो नाजिम को एक गाड़ी में लाद कर अस्पताल भेज दिया. जख्मी चालक के साथ हरिहरपुर थानेदार संतोष रजक भी धनबाद तक गये. खलासी नफीस व ट्रक को पुलिस के जवान तोपचांची की ओर ले गये.
तरह-तरह की चर्चा
घायल ट्रक मालिक मो नाजिम की िजंदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि कहीं से कोई पुष्ट सूचना नहीं िमली है.
दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी
पुलिस जानवर लदी गाड़ियां पकड़ रही थी. एक ट्रक डीएसपी की वाहन को धक्का देकर भागने लगा. डीएसपी के चालक की सूझ-बूझ से दुर्घटना टल गयी. पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो, उसमें सवार लोगों ने गोली चला दी. चालक राजगंज में ट्रक खड़ा कर भागने लगा़ नोक-झोंक में हरिहरपुर थानेदार की पिस्टल से गोली चल गयी, जो चालक को लगी. डीएसपी ने यही रिपोर्ट दी है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में साक्ष्य आने पर जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.
सुरेद्र कुमार झा, एसएसपी, धनबाद