13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से आर्थिक नाकेबंदी

रांची: स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो शनिवार और रविवार को राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगा. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. झाविमो के कार्यकर्ता खनिज और राज्य के दूसरे संसाधन लेकर बाहर जानेवाली गाड़ियों को रोकेंगे़ अार्थिक नाकेबंदी से निजी वाहन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मुक्त […]

रांची: स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो शनिवार और रविवार को राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगा. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे सफल बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. झाविमो के कार्यकर्ता खनिज और राज्य के दूसरे संसाधन लेकर बाहर जानेवाली गाड़ियों को रोकेंगे़ अार्थिक नाकेबंदी से निजी वाहन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मुक्त रखा गया है. झाविमो ने राज्य भर में 108 जगहों को चिह्नित किया है, जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. इन जगहों से राज्य से बाहर जानेवाले खनिज को रोका जायेगा. अार्थिक नाकेबंदी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रांची में झाविमो कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला.
38 हजार को 107 का नोटिस : बाबूलाल मरांडी ने बताया : झारखंड के लोगों को सरकारी नौकरी में शत- प्रतिशत आरक्षण देते हुए नियोजन नीति बनाने के मांग को लेकर कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे़ जनता ने सरकार की स्थानीय नीति को नकार दिया है़ यह आम-अवाम की लड़ाई है़ सरकार भयभीत है़ अब तक की सूचना के आधार पर 38 हजार 697 लोगों को 107 का नोटिस दिया गया है़ हक के लिए संघर्ष करनेवालों को सरकार गुंडा बता रही है़
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कोयला और औद्योगिक क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. जिलों की पुलिस के निर्देश दिया गया है कि वह हर हाल में आर्थिक नाकेबंदी को विफल करें. वाहनों को जबरन रोकनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा व रांची और औद्योगिक क्षेत्र चाईबासा, जमशेदपुर व बोकारो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इन जिलों में अतिरिक्त बल उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा : सत्ता पक्ष के सांसद और विधायकों से भी समर्थन मांगा गया है़ अब झारखंड की जनता के लिए इन्हें आगे आना चाहिए़ सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों से समर्थन मांगा गया है़
बाबूलाल मरांडी, झाविमो अध्यक्ष
कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. ताकि आर्थिक नाकेबंदी के कारण व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों व कोयला कारोबारियों को कोई परेशानी न हो. एनएच और स्टेट हाइवे पर पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है.
एमएस भाटिया, आइजी अभियान व प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें