भाजपा सेंधमारी नहीं कर पाये, इसको पुख्ता किया जा रहा है़ शुक्रवार को विपक्षी खेमा में सियासी हलचल तेज रही़ कांग्रेस के पूर्व प्रभारी अजय माकन व हेमंत सोरेन ने सुबोधकांत सहाय के आवास पर बैठक की. तीनों नेताओं के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी़ इससे पूर्व शुक्रवार की सुबह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी श्री साेरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे़ श्री मरांडी ने आर्थिक नाकेबंदी को समर्थन देने के लिए श्री साेरेन के प्रति आभार जताया.
राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई़ देर शाम हेमंत सोरेन के आवास पर डिनर डिप्लोमेसी हुई़ कांग्रेस और झामुमो के विधायक श्री सोरेन के आवास पर जुटे़ विपक्षी नेताओं ने तय किया कि सभी विधायक एक साथ वोट करने पहुंचे़