रांची: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा विधायक रघुवर दास ने आर्थिक प्रस्ताव पर विचार रखे. श्री दास ने पार्टी से आग्रह किया कि 1991 में आर्थिक विकास का नया मॉडल अपनाया गया. इससे रोजगार का ह्रास हुआ.
कांग्रेस आर्थिक विकास का दंभ भरती है, लेकिन रोजगार के अवसर पैदा नहीं हुए. श्री दास का नये आर्थिक मॉडल में प्रस्ताव था कि रोजगार सृजन के कार्यक्रम चलाये जायें. ऐसा आर्थिक मॉडल चुना जाये, जिसमें रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले. देश के युवाओं में वर्तमान आर्थिक मॉडल से घोर निराशा है. इसे दूर करने की जरूरत है. वैश्विक आर्थिक दौड़ ने भारत के युवाओं को अंधकार में धकेलने का काम किया है. यूपीए सरकार की नीतियां युवाओं के लिए सही नहीं हैं.
भाजपा आर्थिक मॉडल को रोजगारपरक बनाये. इधर, आम चुनाव से पहले पार्टी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए रामलीला मैदान में भाजपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. शनिवार और रविवार को आयोजित हो रही दो दिवसीय बैठक में देश भर से लगभग 10 हजार पार्टी नेता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इनमें पार्टी के जिला अध्यक्ष, महासचिव, सभी सांसद, विधायक, राज्यों के मुख्यमंत्री व मंत्री शिरकत करेंगे. बिहार से 500 और झारखंड से 250 नेता शिरकत करेंगे.