रांची: झारखंड सचिवालय में सभी कर्मी अब बायोमेट्रिक्स सिस्टम से अटेंडेंस बना रहे हैं. यानी शत प्रतिशत कर्मी इसका पालन कर रहे हैं. अटेंडेंस बनाने के लिए कर्मियों को न तो काफी इंतजार करना पड़ रहा है और न ही ही लंबी लाइन लग रही है.
प्रोजेक्ट भवन, एफएफपी बिल्डिंग व टेलीफोन भवन स्थित सचिवालय के सारे विभागों में अटेंडेंस सिस्टम को कंप्यूटर से जोड़ दिया गया है. हर विभाग के एक कंप्यूटर में यह सिस्टम लगा हुआ है. इसमें कर्मी अपना नंबर इंटर कर फिंगर टच के माध्यम से अटेंडेंस बना रहे हैं. यही व्यवस्था नेपाल हाउस सचिवालय में भी की जा रही है. सभी 43 विभागों में यह सिस्टम चालू होने की स्थिति में है. इस व्यवस्था के चालू हो जाने से कर्मी समय से दफ्तर आ रहे हैं और छह बजे के बाद ही दफ्तर से जा रहे हैं.
क्षेत्रीय/जिला कार्यालय के लिए विचार-विमर्श : सचिवालय में बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस पूरी तरह से सफल होने के बाद अब सरकार की नजर क्षेत्रीय व जिला कार्यालयों पर है. सारे क्षेत्रीय कार्यालय में यह व्यवस्था की जायेगी. वहीं जिला कार्यालय में भी बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस सिस्टम लगाये जायेंगे. इसके लिए विचार-विमर्श हो रहा है. पहले चरण में सारे निदेशालय, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता कार्यालय व आयुक्त कार्यालयों में लगाये जायेंगे. दूसरे चरण में उपायुक्त कार्यालय सहित संबंधित सारे जिला स्तरीय कार्यालय में मशीन लगेंगे.
सचिवालय में सिस्टम का हो रहा पूरा पालन, हर विभाग में की गयी है व्यवस्था
आठ नयी मशीन लगी : इधर, प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में और आठ नयी मशीन लगायी गयी. पहले से यहां आठ बायोमेट्रिक्स मशीन लगी हुई थी और आठ मशीन लगायी गयी. अलग-अलग तल्लों में इसे लगा दिया गया है, ताकि कर्मियों को दिक्कत न हो. नेपाल हाउस सचिवालय में भी शीघ्र ही और मशीन दी जायेगी.
हो रही परेशानी भी: कभी-कभी सरवर डाउन हो जाने से अटेंडेंस बनाने में कर्मियों को परेशानी हो रही है. बीच-बीच में यह स्थिति हो रही है. कुछ देरी के लिए सरवर डाउन हो जाता है.