सीएम श्री दास ने शैक्षणिक कार्यों के लिए अभी संविदा पर नियुक्ति करने व 2017 के सत्र से हर महाविद्यालय की कक्षा शुरू कराने को कहा़ उन्होंने उद्यान महाविद्यालय खूंटपानी, चाईबासा को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को हस्तांतरित करते हुए इसे कंपोजिट स्कूल में विकसित करने को कहा. श्री दास ने चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में किसानों के पास स्वाइल हेल्थ कार्ड नहीं है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने की जरूरत है. प्रथम चरण में कृषि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण 10 जिलों को चिह्नित कर वहां के शत प्रतिशत किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड उपलब्ध करायें. वे हर तीन माह में इसकी समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जार्ज डॉन को पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवेदन तैयार करने और उन्हें कृषि निदेशक के साथ सिक्किम जाकर ऑर्गेनिक खेती बढ़ाने के बारे में अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपने को कहा. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, कृषि विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, बीएयू के कुलपति डॉ जार्ज जॉन उपस्थित थे.