Advertisement
सफलता : सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट ने किया ऑपरेशन, पेट में फंसे सरिया को निकाला
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट ने हिंदपीढ़ी निवासी मो मुमताज (24 वर्ष) का ऑपरेशन कर पेट में फंसे सरिया को निकाला. पेट में सरिया घुस जाने से मुमताज की आंत में कई जगह छेद हो गया था. शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग भी क्षतिग्रस्त हो गये थे़ ऑपरेशन […]
रांची : रिम्स के सर्जरी विभाग के डॉ शीतल मलुआ की यूनिट ने हिंदपीढ़ी निवासी मो मुमताज (24 वर्ष) का ऑपरेशन कर पेट में फंसे सरिया को निकाला. पेट में सरिया घुस जाने से मुमताज की आंत में कई जगह छेद हो गया था. शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग भी क्षतिग्रस्त हो गये थे़ ऑपरेशन कर चिकित्सकों की टीम ने आंत व अन्य क्षतिग्रस्त अंगों को दुरुस्त किया़ ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है़ एक दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी़ ऑपरेशन में यूनिट द्वारा दवा व खून की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी़.
ऑपरेशन में ये थे शामिल : डॉ शीतल मलुआ, डॉ पंकज बोदरा, डॉ कृष्ण मुरारी, डाॅ श्यामचरण वास्की, डॉ नावेद, डॉ निशांत, डॉ मनजीत व डॉ महिपाल़
पेड़ से गिरने से घुस गया था सरिया : मो मुमताज ने बताया कि दो जून को वह जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था़ पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया़ जमीन पर सरिया रखा हुआ था, जो पेट में चला गया़ इसके बाद उसे रिम्स लाया गया. यहां जांच के बाद उसे वार्ड में भरती किया गया़.
मरीज के पेट में लंबा सरिया घुसा हुआ था, जिससे आंत में कई जगह छेद हो गया था़ ऑपरेशन कर इसे दुरुस्त कर दिया गया है़ मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह स्वस्थ है़ एक दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी़
डॉ शीतल मलुआ, सर्जन, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement