11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा, रिम्स ने राज्य का गौरव बढ़ाया है

रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि इंडिया टूडे एवं नीलसन की सर्वे की रिपोर्ट में रिम्स को देश का दूसरा उभता मेडिकल संस्थान बताया है़ यह राज्य के लिए गौरव की बात है़ जब रिम्स के नये निदेशक डॉ बीएल शेरवाल आये हैं, रिम्स प्रगति के पथ पर बढ़ा है़ मुख्यमंत्री के प्रयास […]

रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि इंडिया टूडे एवं नीलसन की सर्वे की रिपोर्ट में रिम्स को देश का दूसरा उभता मेडिकल संस्थान बताया है़ यह राज्य के लिए गौरव की बात है़ जब रिम्स के नये निदेशक डॉ बीएल शेरवाल आये हैं, रिम्स प्रगति के पथ पर बढ़ा है़ मुख्यमंत्री के प्रयास एवं सचिव की भूमिका सराहनीय रही है़.

चिकित्सकों का इसमें सहयोग रहा है़ उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को रिम्स में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने मीडिया के प्रति भी अाभार प्रकट किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मीडिया ने रिम्स की कमियों को उजागर कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास में हमारी मदद की. हम चाहेंगे कि रिम्स देश का नंबर वन मेडिकल कॉलेज बने़


स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने कहा कि डेढ़ साल के प्रयास का यह फल है़ रिम्स टाॅप फाइव मेडिकल कॉलेज में स्थान बनने की राह पर है़ तीन चार महीने में नर्सिंग स्टाफ की कमी काे दूर कर लिया जायेगा. सुपर स्पेशियलिटी विभाग सीटीवीएस, नेफ्रोलाॅजी व कैंसर विंग में चिकित्सकों की कमी शीघ्र दूर होंगी.

निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि देश के टॉप टेन उभरते हुए अस्पताल में रिम्स का दूसरा स्थान पाने में हमारे चिकित्सकों, नर्सिंग व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है़ उन्होंने बेहतर कार्य किया है, जिसका रिजल्ट मिला है़ यह हमारा सर्वे नहीं है, एक एजेंसी ने अपने स्तर से डाटा एकत्र किया़ उसके बाद यह स्थान दिया गया़ अगर हम अपने डाटा सर्वे एजेंसी को देते, तो हमारा स्थान टॉप पांच बड़े मेडिकल कॉलेज में आता़ वेबसाइट को उच्चस्तरीय बनाया जायेगा़ मौके पर डीन डॉ त्रिलोचन सिंह, अधीक्षक डॉ एसके चौधरी सहित सभी विभागाें के विभागाध्यक्ष मौजूद थे़.
150 सीट के लिए एमसीआइ से मिली अनुमति : शेरवाल
रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि एमसीआइ ने 150 सीट पर अपनी अनुमति दे दी है़ अनुमति पत्र शुक्रवार को मिल गया़ यह हमारे लिए खुशी की बात है़ अब हमारा प्रयास होगा एमबीबीएस की 250 सीट के लिए होगा़ इसके लिए जो कमियों होगी उसे दूर किया जायेगा़ एमसीआइ की आपत्ति हॉस्टल में कॉमन रूम को शीघ्र दूर किया जायेगा़ हॉस्टल व अस्पताल परिसर को वाइफाइ जोन से युक्त किया जायेगा़ स्टूडेंट एवं स्टॉफ के लिए कैंटीन बनाया जायेगा़.
नहीं मिला डीएसीपी, तो 15 के बाद कभी भी हड़ताल
रिम्स टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला़ मंत्री को बताया कि एक साल से ऊपर डीएसीपी के लिए चक्कर लगा रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है़ मंत्री ने कहा कि सब आप छह जून का इंतजार करे़ं आप सब हमारी परिवार की तरह है, इसलिए कोई दुखी नहीं रहेगा़ प्रभात कुमार ने मंत्री को स्पष्ट किया कि सात जून को हमलोग आप लोग से मिलेंगे़ अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 15 जून के बाद कभी भी हड़ताल का निर्णय लिया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें