एक ही दिन दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर पुलिस चौकस रही. बेड़ो बाजारटांड में आयोजित 50वें स्वर्ण जंयती वार्षिक पड़हा जतरा सह सभा समारोह का नेतृत्व जतरा के संस्थापक स्व करमचंद भगत के पुत्र सह विभावि हजारीबाग के पूर्व कुलपति रवींद्र नाथ भगत ने किया. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने पड़हा व्यवस्था को मजबूत बनाने का आह्वान किय. कहा कि पड़हा सामाजिक व सांस्कृतिक व्यवस्था है. इसमें व्यवस्थपिका, कार्यपालिका व न्यायपलिका है. उन्होंने आदिवासियों से शिक्षा को बढ़ावा देने व हड़िया-दारू त्यागने की अपील की.
Advertisement
शिक्षा को बढ़ावा दें, हड़िया-दारू त्यागे
बेड़ो: प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को ऐतिहासिक पड़हा जतरा सह सभा समारोह का आयोजन किया गया. बेड़ो बाजारटांड व बारीडीह बगीचा में संपन्न जतरा सह सभा समारोह में हजारों की संख्या में पड़हा प्रेमी शामिल हुए. दोनों स्थलों पर समारोह के आयोजनकर्ताओं के नेतृत्व में पड़हा निशान लकड़ी के बने हाथ घोड़ा […]
बेड़ो: प्रखंड के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को ऐतिहासिक पड़हा जतरा सह सभा समारोह का आयोजन किया गया. बेड़ो बाजारटांड व बारीडीह बगीचा में संपन्न जतरा सह सभा समारोह में हजारों की संख्या में पड़हा प्रेमी शामिल हुए. दोनों स्थलों पर समारोह के आयोजनकर्ताओं के नेतृत्व में पड़हा निशान लकड़ी के बने हाथ घोड़ा के अलावा रंपा-चंपा व झंडों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.
सभा में सम्मानित अतिथि सह पूर्व आइजी अरुण उरांव ने कहा कि पड़हा व्यवस्था पूर्वजों से विरासत में मिली है. अध्यक्षता करते हुए डॉ रवींद्र नाथ भगत ने कहा कि लोकतंत्र की अवधारणा का जन्म ही पड़हा से हुई है. पड़हा व्यवस्था को इसकी मौलिकता के साथ आनेवाली पीढ़ी को सौंपना हमारी प्राथमिकता है. आयोजन को विधायक गंगोत्री कुजूर, रामकुमार पहान, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, नेपाल के पूर्व एमपी शिव नारायण उरांव, डॉ करमा उरांव, शरण उरांव, केडी गुरु सहित कई लोगों ने संंबोधित किया. सभा से पूर्व जतरा सह शोभायात्रा का शुभारंभ तेतर टोली बेड़ो से पड़हा राजाओं को काठ के बने घोड़े-हाथी पर सवार रंपा-चंपा व टेंगरा छाता के साथ ढोल-नगाड़ों के बीच सभा स्थल तक लाया गया. कार्यक्रम का संचालन मुन्ना बड़ाइक ने किया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement