रांची/पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पूर्वी जिलों के मूल पुनरीक्षित सर्वेक्षण मानचित्र को झारखंड को देने का निर्देश दिया है जो वर्ष 2000 में राज्य के बंटवारे के बाद झारखंड में चले गए थे.
कुमार ने कहा, ‘‘बिहार की तरफ से झारखंड के लिए यह अच्छा तोहफा होगा और उम्मीद की जाती है कि दोनों राज्यों के बीच अन्य लंबित मुद्दों का भी इसी तरह समाधान किया जा सकेगा.” एक सरकारी बयान में बताया गया कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ मुलाकात के दौरान कुमार ने इस मुद्दे पर उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया.
बिहार के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि जो जिले झारखंड में चले गए उनके गांवों के पुनरीक्षित राजस्व मानचित्र को उस राज्य को स्थानांतरित किया जाए. झारखंड को नवम्बर 2000 में बिहार का बंटवारा कर अलग राज्य बनाया गया था.