डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए दिशा-निर्देश दिये. मौके पर एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान एमएस भाटिया, गिरिडीह के एसपी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीजीपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस वर्ष विभाग में 20 हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी.
उन्होंने महिलाओं से अपील की, कि दसवीं पास कर पुलिस में नियुक्त हों. सरकार ने उनके लिए 33 प्रतिशत आरक्षण रखा है. उन्होंने अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए महिलाओं से आगे आने की अपील की. डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच कुदाल, छाता, स्कूल बैग, काॅपी, पेंसिल आदि सामान का वितरण किया.