12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राज्यसभा चुनाव: केंद्रीय मंत्री नकवी भाजपा उम्मीदवार

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 11 जून को होनेवाले चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. भाजपा ने केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी. रविवार देर शाम भाजपा ने झारखंड सहित दूसरे राज्यों के कुल 12 उम्मीदवारों […]

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 11 जून को होनेवाले चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. भाजपा ने केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी. रविवार देर शाम भाजपा ने झारखंड सहित दूसरे राज्यों के कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा की. सूचना के अनुसार, मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. वह इससे पहले उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे़ इस वर्ष उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था़ नकवी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है़ं.
आज बैठेंगे कांग्रेस व झामुमो के विधायक : यूपीए ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किये हैं. कांग्रेस व झामुमो के बीच बातचीत चल रही है. सोमवार को दोनों पार्टी के िवधायक अलग-अलग बैठक करेंगे. सूत्रों के अनुसार, बसंत सोरेन झामुमो की ओर से उम्मीदवार बनाये जा सकते हैं.
झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल कर समर्थन मांगा है. कांग्रेस सूत्रों से ही मिली जानकारी के अनुसार पार्टी झामुमो के लिए एक सीट छोड़ सकती है.
दिल्ली में कैंप कर रहे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को इसके संकेत दिये गये हैं. कांग्रेस के अंदर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, वर्तमान सांसद धीरज साहूू और राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह राज्यसभा को लेकर लॉबिंग कर रहे थे़ हालांकि केंद्रीय नेतृत्व ने अपने नेताओं से कहा था कि पहले वह झामुमो का समर्थन हासिल करे़ं झामुमो नेताओं का कहना है कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान तक अपनी बात पहुंचा दी है़ अब कांग्रेस के जवाब का इंतजार है़.
कौन हैं मुख्तार अब्बास नकवी
15 अक्तूबर 1957 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे मुख्तार अब्बास नकवी फिलहाल केंद्र सरकार में केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री हैं. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है. छात्र जीवन से ही राजनीति शुरू करनेवाले नकवी को आपातकाल के दौरान जेल भी जाना पड़ा था. 1980 में उन्होंने जनता पार्टी (सेक्यूलर) के टिकट पर उत्तर प्रदेश से विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद अयोध्या से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा और हार गये. 1998 में वह लोकसभा के लिए चुने गये और अटल की सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री बनाये गये. नकवी फिलहाल उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं, पर उनका कार्यकाल खत्म होनेवाला है.
भाजपा ने 12 प्रत्याशियों की घोषणा की
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. बिहार से गोपाल नारायण सिंह राज्यसभा के प्रत्याशी होंगे. राजस्थान से वैंकेया नायडू, ओम प्रकाश माथु, हर्षवर्धन सिंह व रामकुमार वर्मा , हरियाणा से चौधरी वीरेंद्र सिंह, झारखंड से मुख्तार अब्बास नकवी, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण, गुजरात से पुरुषोत्तम रुपेला, मध्यप्रदेश से अनिल माधव दवे, छत्तीसगढ़ से रामविचार नेताम और बिहार से गोपाल नारायण सिंह राज्यसभा प्रत्याशी होंगे. इसके अलावा भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए बी सोमन्ना, सुरजीत ठाकुर, और अर्जुन साहनी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें