रांची: सीसीएल के छह अधिकारी जीएम बनाये गये हैं. सभी उत्खनन संवर्ग के हैं. इनको प्रोन्नत किये जाने की अधिसूचना कोल इंडिया ने जारी कर दी है. कोल इंडिया ने इ-7 रैंक के कुल 28 अधिकारियों को प्रमोशन देकर महाप्रबंधक (जीएम) बनाया है.
सीसीएल के केवल अधिकारी को तबादला करने के बाद इसीएल भेजा गया है. शेष सभी अधिकारियों को वर्तमान कंपनी में ही रहने दिया गया है.
यूनियनों का विरोध : कोल इंडिया के शेयर धारकों को 29 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का मजदूर यूनियनों ने विरोध किया है.
उन्होनें कहा, कोल इंडिया के पास मजदूरों की मेहनत की कमाई से जमा किया हुआ है. इसे दूसरों में बांटने का हक कोल इंडिया को नहीं है.सीटू नेता आरपी सिंह ने कहा है कि मजदूरों की मेहनत से कंपनी ने इतना पैसा जमा किया था. यह मजदूरों के हितों में खर्च होना चाहिए. शेयर धारकों के बीच बांट कर मजदूर हितों से खिलवाड़ हो रहा है. द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेता सनत मुखर्जी ने कहा कि कोल इंडिया की कमाई से यहां काम कर रहे मजदूरों के पेंशन फंड को मजबूत करना चाहिए. स्थिति यह है कि पेंशन मद में पैसा नहीं है.