हरिशंकर की पत्नी के माथे पर ईंट गिरने से वह घायल हो गयी. घर में रखे अलमीरा, एसबेस्टस के सात सीट टूट गये. वहीं सेक्टर तीन के ए टाइप में आफताब हुसैन के मकान पर एक पेड़ गिर गया. जिससे घर में रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गये. धुर्वा गोलचक्कर से लेकर विधानसभा तक सड़क किनारे लगे पेड़ की डालियां तेज हवा से टूट गयी. लॉरेटो स्कूल की चाहरदीवारी के अंदर एक पेड़ बिजली के तार पर आ गिरा, जिससे इलाके में कई घंटे तक बिजली बाधित रही. एजी कॉलोनी में कई जगहों पर पेड़ की डालियां सड़कों पर टूट कर गिर गयी.
Advertisement
तेज हवा से पेड़ गिरे, कई मकानों को हुआ नुकसान
रांची : राजधानी रांची में शुक्रवार की सुबह आयी आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये, तो कई जगह पेड़ की डालियां टूट कर सड़कों पर गिर गयी. सेक्टर तीन के थेथर कोचा में हरिशंकर गुप्ता के घर पर एक पेड़ गिर गया. जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हरिशंकर की पत्नी […]
रांची : राजधानी रांची में शुक्रवार की सुबह आयी आंधी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये, तो कई जगह पेड़ की डालियां टूट कर सड़कों पर गिर गयी. सेक्टर तीन के थेथर कोचा में हरिशंकर गुप्ता के घर पर एक पेड़ गिर गया. जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
बारिश से शहर की सड़कें हुई जलमग्न
शुक्रवार की दोपहर लगभग 40 मिनट तक तेज हवा के साथ बारिश हुई. बारिश की वजह से शहर की लगभग सारी सड़कें जलमग्न हो गयी. बहूबाजार से सिरोम टोली की अोर जानेवाली सड़क पर पानी भर गया था. इसके अलावा क्लब रोड स्थित गोस्सनर कॉलेज के पास भी जलजमाव हो गया था. रातू रोड में किशोरी यादव चौक के पास, रातू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास भी सड़क पर पानी भर गया था. बारिश ने हाल ही में बनी नालियों के निर्माण में हुई अनियमितता की भी पोल खोल दी क्योंकि नाली में सही तरह से पानी नहीं जा पा रहा था. पुरानी रांची, गुदड़ी, बहूबाजार के अंदरूनी इलाके, कडरू सहित कई क्षेत्रों में बारिश का पानी मोहल्ले व घरों में घुसने की सूचना मिली है. हरमू मुक्तिधाम के पास स्थित पुल पर भी पानी जमा था. कई जगह सड़क पर पानी की वजह से कचरा जमा हो गया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement