रांची: मेन रोड में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों, हॉकरों, रिक्शा व ठेला चालकों के साथ बैठक की. बैठक में जाम को लेकर हो रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया.
ट्रैफिक एसपी ने इस दौरान उन्हें जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि रिक्शा, ठेला और साइकिल सवारों के लिए मेन रोड में दोनों ओर साढ़े पांच अथवा छह फीट की लाइन खींची जायेगी. रिक्शा, ठेला, व साइकिल को उसी लेन से गुजरना होगा.
बैठक में ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन, नगर निगम के बाजार समिति प्रभारी एसके ठाकुर, हॉकर संघ के अनीता दास, दीपक सिंह,शर्मिला नेवार, शमीम अख्तर, मुन्ना कच्छप और शांति कुजूर आदि शामिल थे.