मृतकों में गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके के चौकी गांव निवासी मुकेश कुमार राय, गरंग निवासी जोगेंद्र तुरी व बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना अंतर्गत गादी गांव निवासी टीपन मंडल शामिल हैं. तीनों की उम्र 25 से 30 वर्ष बतायी जा रही है. शनिवार की रात करीब 12 बजे तीनों को अधमरा करने के बाद एक- एक कर टांगी से काट कर सिर काे धड़ से अलग कर दिया गया. मुकेश राय व जोगेंद्र तूरी के शव एक साथ पड़े हुए मिले. वहीं जोगेंद्र का कटा हुआ सिर पड़ा था. मुकेश राय का सिर झोपड़ी में चौकी पर रखा हुआ था.
Advertisement
नक्सलियों ने तीन की गरदन काटी
भेलवाघाटी/देवरी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शनिवार काे पुलिस मुखबिरी के शक में तीन लोगों की गला काट कर हत्या कर दी. झारखंड- बिहार की सीमा पर जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र िस्थत प्राथमिक विद्यालय के समीप घटना काे अंजाम दिया गया. नक्सलियों ने तीनों की पहले पिटाई की. बाद में गर्दन को धड़ […]
भेलवाघाटी/देवरी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शनिवार काे पुलिस मुखबिरी के शक में तीन लोगों की गला काट कर हत्या कर दी. झारखंड- बिहार की सीमा पर जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र िस्थत प्राथमिक विद्यालय के समीप घटना काे अंजाम दिया गया. नक्सलियों ने तीनों की पहले पिटाई की. बाद में गर्दन को धड़ से अलग कर दिया.
मृतकों में गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके के चौकी गांव निवासी मुकेश कुमार राय, गरंग निवासी जोगेंद्र तुरी व बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना अंतर्गत गादी गांव निवासी टीपन मंडल शामिल हैं. तीनों की उम्र 25 से 30 वर्ष बतायी जा रही है. शनिवार की रात करीब 12 बजे तीनों को अधमरा करने के बाद एक- एक कर टांगी से काट कर सिर काे धड़ से अलग कर दिया गया. मुकेश राय व जोगेंद्र तूरी के शव एक साथ पड़े हुए मिले. वहीं जोगेंद्र का कटा हुआ सिर पड़ा था. मुकेश राय का सिर झोपड़ी में चौकी पर रखा हुआ था.
टीपन मंडल का धड़ व सिर एक साथ रखा हुआ था.
7-18 नक्सली पकड़ कर ले गये थे : टीपन मंडल की पत्नी निर्मला देवी ने बताया की रात के 17-18 की संख्या में हथियार बंद नक्सली उसके घर पहुंचे थे और पति काे पकड़ कर साथ ले गये. वह भी अपने पति के साथ जाना चाहती थी,लेकिन नक्सलियों ने उसे रोक दिया.
मजदूरी के लिए निकले थे मुकेश व जोगेंद्र : परिजनों के मुताबिक, मुकेश शनिवार की शाम को घोरंजी बाजार से चावल लेकर चौकी पिकेट के पास भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को चावल देने के लिए गया था. पिकेट के एक मजदूर ने बताया की शनिवार की देर शाम को मुकेश राय और जोगेंद्र तूरी मजदूर खोजने के लिए पीपरा, बोनासिंघा, जाने की बात कह कर पिकेट से निकले थे. सुबह दोनों की मौत की खबर मिली. भेलवाघाटी थाना प्रभारी हनुमान शरण सिन्हा ने बताया की जोगेंद्र तूरी भेलवाघाटी थाना का पूर्व चौकीदार था. तीनों की हत्या माओवादियों ने की है.
परचा में लिखा था : चिराग की हत्या का बदला लिया
घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा परचा छोड़ा गया था. इसमें पुलिस मुखबिरी कर चिराग की हत्या करवाने का आरोप लगाया गया है. वहीं जोगेंद्र तूरी के टी शर्ट पर चिराग दा की मौत का बदला लिखा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement