रांची : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड का शनिवार परिणाम घाेषित कर दिया गया. इसमें झारखंड से 28015 (85.25 फीसदी) विद्यार्थियाें ने सफलता पायी है. इस बार भी लड़काें के मुकाबले लड़कियाें का रिजल्ट बेहतर रहा. 16,555 (82.09 फीसदी) लड़काें आैर 11,460 (90.27 फीसदी) लड़कियाें ने सफलता पायी है. साइंस, कॉमर्स आैर आर्ट्स में लड़कियाें ने ही राज्य में शीर्ष स्थान पाया है.
साइंस में धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा दीक्षा शर्मा 98.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्य की टॉपर बनी हैं, जबकि आर्ट्स में धनबाद पब्लिक स्कूल की मानसी ने 97.00 फीसदी अंक आैर कॉमर्स में देवसंघ नेशनल स्कूल, देवघर की शैली ने 97.4 फीसदी अंक पाया है. दाेनाें स्टेट टॉपर हैं.
रांची डीपीएस के छात्र सिद्धांत व छात्रा गरिमा साहू ने 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. दाेनाें राजधानी की साइंस टॉपर भी हैं. साइंस टॉप टेन में राज्य के विभिन्न स्कूलों के 44 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें 16 लड़कियां हैं. वहीं कॉमर्स में रांची स्थित डीपीएस की छात्रा सृष्टि सरावगी व डीपीएस धनबाद की श्रेया चौधरी ने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
डीपीएस धनबाद की श्रेया चाैधरी ने 94.80 अंकाें के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सृष्टि सरावगी राजधानी टॉपर बनी हैं. रांची में साइंस आैर कॉमर्स में डीपीएस आैर आर्ट्स में जेवीएम श्यामली ने शानदार प्रदर्शन किया है. आर्ट्स में जेवीएम श्यामली की अपूर्वा राॅय ने 95.2 फीसदी अंकाें के साथ राज्य में दूसरा, जबकि राजधानी में पहला स्थान हासिल किया है. जेवीएम की ही तान्याश्री ने 95 फीसदी अंकाें के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया.
झारखंड का रिजल्ट बिहार से अच्छा रहा
पटना जोन में झारखंड का रिजल्ट बिहार से बेहतर हुआ है. झारखंड से कुल रिजल्ट 85.25 फीसदी रहा, वहीं बिहार का रिजल्ट मात्र 69.77 फीसदी ही रहा. इस बार बिहार और झारखंड के में लड़के और लड़कियों के रिजल्ट में भी काफी अंतर देखा जा रहा है. बिहार से 65.4 फीसदी लड़का और 77.67 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं झारखंड राज्य से 82.09 फीसदी लड़काें और 90.27 फीसदी लड़कियों को सफलता मिली है. झारखंड से कुल 32860 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
साइंस
नाम स्कूल अंक (% में)
1 दीक्षा शर्मा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद 98.60
2 मुस्कान अग्रवाल राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद 98.00
2 सिद्धांत डीपीएस रांची 98.00
2 गरिमा साहू डीपीएस रांची 98.00
3 राहुल मुखर्जी डीपीएस धनबाद 97.60
कॉमर्स
1 शैली देवसंघ नेशनल स्कूल देवघर 97.40
2 सृष्टि सरावगी डीपीएस, रांची 96.80
2 श्रेया चौधरी डीपीएस धनबाद 96.80
3 आर्यंत सिन्हा डीएवी कोयलानगर 96.40
ऑर्ट्स
1 मानसी गुप्ता धनबाद पब्लिक स्कूल 97.00
2 अपूर्वा रॉय जेवीएम श्यामली 95.2
3 तान्याश्री जेवीएम श्यामली, रांची 95.00
4 अनुष्का श्रीवास्तव जेवीएस श्यामली 94.4