Advertisement
डॉ केके भगत का इस्तीफा मंजूर, 30 को छोड़ेंगे पद
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ केके भगत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. डॉ भगत 30 मई को आयोग से बतौर सदस्य का पद छोड़ देंगे. डॉ भगत आयोग छोड़ने के बाद एक्सआइएसएस में योगदान देंगे. वे एक्सआइएसएस से ही आयोग आये थे. जानकारी के अनुसार डॉ […]
रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ केके भगत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. डॉ भगत 30 मई को आयोग से बतौर सदस्य का पद छोड़ देंगे. डॉ भगत आयोग छोड़ने के बाद एक्सआइएसएस में योगदान देंगे.
वे एक्सआइएसएस से ही आयोग आये थे. जानकारी के अनुसार डॉ भगत एक्सआइएसएस में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. आयोग में इनकी नियुक्ति लियेन के आधार पर हुई. एक्सआइएसएस के नियमानुसार डॉ भगत को एक वर्ष से ज्यादा लियेन देने का प्रावधान नहीं है. एक्सआइएसएस में यूजीसी नियमानुसार सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 65 वर्ष है, जबकि डॉ भगत को आयोग में सदस्य के रूप में छह वर्ष या 62 वर्ष (जो पहले हो) लाभ मिल रहा है. डॉ भगत इस स्थिति में डॉ भगत आयोग में पहले ही सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
वर्तमान में आयोग में तीन सदस्य हैं
जेपीएससी में वर्तमान में तीन सदस्य हैं, इनमें सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ केके भगत व फिदेलिस टोप्पो शामिल हैं. डॉ भगत के चले जाने के बाद आयोग में दो ही सदस्य बच जायेंगे, जबकि सदस्य के चार पद स्वीकृत हैं. अभी आयोग में तीन सदस्यों के बैठने की भी जगह नहीं है.
बताया जाता है कि आयोग में सदस्य के बैठने के लिए दो ही चैंबर है. वर्तमान में डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा व फिदेलिस टोप्पो एक ही चैंबर में बैठ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement