11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा निगम की परीक्षा के पेपर लीक मामले की होगी जांच

रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा ली गयी सहायक और कनीय अभियंता की परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच कमेटी करेगी. एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. इसमें एमडी ट्रांसमिशन, ट्रांसमिशन के इंजीनियर इन चीफ और फाइनांस कंट्रोलर को रखा गया है. कमेटी जांच कर 15 दिनों […]

रांची : झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा ली गयी सहायक और कनीय अभियंता की परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच कमेटी करेगी. एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. इसमें एमडी ट्रांसमिशन, ट्रांसमिशन के इंजीनियर इन चीफ और फाइनांस कंट्रोलर को रखा गया है.
कमेटी जांच कर 15 दिनों के अंदर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित कोई शिकायत या मामला किसी व्यक्ति के पास हो, तो वह सबूत के साथ कमेटी के पास पहुंच सकता है. कमेटी की सलाह पर ही परीक्षा स्थगित करने या नहीं करने से संबंधित फैसला किया जायेगा. निगम की रविवार को हुई परीक्षा में छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था.

डोरंडा कॉलेज में चोरी करते हुए पकड़े गये छात्र के पास मिले चुटके में प्रश्नपत्र में आये 70 सवालों में से 68 के जवाब लिखे होने की बात सामने आने पर छात्रों ने पेपर लीक होने की बात कहते हुए हंगामा किया था. बाद में निर्मला कॉलेज में भी आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था. हालांकि, हंगामे के बावजूद सभी केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. मालूम हो कि कोलकाता की आइआइपी को परीक्षा संचालित करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. आइआइपी ने ऊर्जा निगम के लिए एइ के 95, जेइ के 75 समेत आइटीआइ उत्तीर्ण के भी करीब 500 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था.

कनीय अभियंता के लिए हुई परीक्षा रद्द
झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम ने रविवार को दूसरी पाली में संपन्न कनीय अभियंता (असैनिक) की परीक्षा को रद्द कर दिया है. निगम ने मारवाड़ी कॉलेज में प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं होने को परीक्षा रद्द करने का कारण बताया है. कहा है कि प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं होने से कई अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये थे. ऐसे में परीक्षार्थियों को अवसर देने के लिए दूसरी पाली में ली गयी कनीय अभियंता (असैनिक) की परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
परीक्षा कार्य में लगाये गये कर्मियों पर प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप, कॉल डिटेल निकालने की मांग
झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे से मिल कर झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम द्वारा आयोजित की गयी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने परीक्षा कार्य में लगाये गये कर्मियों पर प्रश्नपत्र लीक करने का आरोप लगाते हुए उनके कॉल डिटेल निकाले जाने की मांग की. कहा कि संघ के लोगों को भी पैसे लेकर प्रश्नपत्र देने की बात कही गयी थी. श्री राय ने कहा कि मामले की जांच के लिए बनायी गयी कमेटी के समक्ष भी संघ द्वारा प्रश्नपत्र लीक होने और परीक्षा कार्य में लगाये गये कर्मचारियों की संलिप्तता से जुड़े अन्य सबूत पेश किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें