11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ अभियान की होगी शुरुआत, एक करोड़ पेड़ लगायेगी सरकार

रांची: जल संग्रहण को लेकर सरकार राज्य में एक करोड़ पेड़ लगायेगी. योजना बनाओ अभियान की सफलता के बाद सरकार की ओर से अब पेड़ लगाओ अभियान शुरू किया जायेगा. अभियान की सफलता को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी भी जुटेंगे. इसको लेकर वन विभाग को एक करोड़ पौधा तैयार करने को कहा […]

रांची: जल संग्रहण को लेकर सरकार राज्य में एक करोड़ पेड़ लगायेगी. योजना बनाओ अभियान की सफलता के बाद सरकार की ओर से अब पेड़ लगाओ अभियान शुरू किया जायेगा. अभियान की सफलता को लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी भी जुटेंगे. इसको लेकर वन विभाग को एक करोड़ पौधा तैयार करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ प्रथम चरण की बैठक भी की है.
मुख्यमंत्री जन वन योजना : सरकार का मानना है कि पेड़ लगाने से जल संरक्षण में मदद मिल सकती है. पेड़ लगाओ अभियान को सरकार जन आंदोलन का रूप देना चाहती है. मुख्यमंत्री जन वन योजना के तहत अभियान चलाने की योजना तैयार की गयी है. यह अभियान पंचायत स्तर तक चलेगा. जल संरक्षण को लेकर 14 मई को पीएम ने सीएम रघुवर दास के साथ बैठक की थी. इसमें जल संचयन को लेकर जन आंदोलन चलाने की सलाह दी थी. पीएम के सुझाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. इससे पहले सरकार की ओर गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत रखने के लिए योजना बनाओ अभियान चलाया था. खुद मुख्यमंत्री पंचायतों में जाकर ग्रामीणों से बात कर ग्रामीणों की योजनाओं को बजट में शामिल कराया है.
ढाई लाख डोभा और दो हजार तालाबों का जीर्णोद्धार
सरकार ने जल संरक्षण को लेकर राज्य में लगभग ढाई लाख डोभा और दो हजार तालाबों के जीर्णोद्धार का लक्ष्य निर्धारित किया है. कृषि विभाग की ओर से एक लाख और मनरेगा के तहत लगभग डेढ़ लाख डोभा बनाने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने विभागों को डोभा निर्माण कराने के लिए 30 जून तक की मोहलत दी है. इसके अलावा रांची में हटिया और कांके डैम के गहरीकरण का काम शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें