उन्होंने कहा कि अब कांट्रैक्ट वर्कर और दैनिक मजदूरों को भी कर्मचारी भविष्य निधि की सुविधाओं से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी डिपाजिट लिंक्ड स्कीम के जरिये अब तक 3.60 लाख सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा और बीमा की सुविधाएं मिल रही हैं. इसे बढ़ा कर छह लाख करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी कामगारों के लिए यूएएन नंबर अब अनिवार्य कर दिया गया है. जिन कामगारों की सेवा 10 वर्ष से अधिक हो गयी है, उन्हें पेंशन के दायरे में भी लाना जरूरी कर दिया गया है. इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त साहिरा के संगमा, एसएस प्रसाद, सहायक आयुक्त एपी सिंह, एके सिंह, प्रभात सिन्हा और समीरन विश्वास समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
लोग पीएफ का यूएएन नंबर नहीं करा रहे एक्टिवेट
रांची: केंद्रीय भविष्य निधि संगठन की अपर आयुक्त उदिता चौधरी ने राजधानी के कामगारों से अपना यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) एक्टिवेट कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि रांची के लिए 6.80 लाख से अधिक यूएएन नंबर का आवंटन किया गया है. इसमें से 3.26 लाख ही एक्टिवेट हो पाये हैं. आधार कार्ड […]
रांची: केंद्रीय भविष्य निधि संगठन की अपर आयुक्त उदिता चौधरी ने राजधानी के कामगारों से अपना यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (यूएएन) एक्टिवेट कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि रांची के लिए 6.80 लाख से अधिक यूएएन नंबर का आवंटन किया गया है. इसमें से 3.26 लाख ही एक्टिवेट हो पाये हैं. आधार कार्ड से यूएएन नंबर का लिंकेज सिर्फ 1.58 नंबर धारकों से हो पाया है. उन्होंने कहा कि रांची में 3.69 लाख बैंक खाताधारकों ने अपना लिंकेज आधार कार्ड से कराया है. ऐसे में अब भी 3.24 लाख से ज्यादा यूएनएन खाताधारक अपने आप को एक्टिवेट नहीं करा पाये हैं.
राजधानी के होटल अशोक में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में श्रीमती चौधरी ने कहा कि रांची में कामगारों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क खोला गया है. यह कार्य अवधि के दौरान खुला रहता है. इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से निधि आपके निकट, इंटरनेट बैंकिंग, जीवन प्रमाण और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement